उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 5 महीने की मासूम की उसकी दादी ने गला रेतकर हत्या कर दी। दादी की अपनी बहू से लड़ाई थी और उसे झूठे केस में फँसाना चाहती थी। हत्या में दादा और बुआ भी शामिल हैं।
दरअसल, गाँव कुतुबपुर में रात को माँ शिवानी के बगल में सो रही 5 महीने की बच्ची इशिका को मार डाला। दादा धर्मेंद्र ने ब्लेड पकड़ाकर कहा, ‘ ले काट दे इसकी गर्दन’ और दादी सरिता ने पोती इशिका का गला रेत दिया। 17 साल की बुआ भी पास में खड़ी सब देखती रही।
अगली सुबह मंगलवार (27 मई 2025) को 5 बजे जब बच्ची की माँ शिवानी की आँख खुली तो बिस्तर पर खून पड़ा देखा। वो चिल्लाई, फिर पूरा परिवार बच्ची को अस्पताल ले गया। वहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला पुलिस के पास पहुँचा तो परिवार के लोगों से पूछताछ हुई। दादी सरिता ने पुलिस को बहू शिवानी पर पोती की हत्या का आरोप लगाया। दादा और बुआ ने भी यही बयान दिया। फिर तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कबूला। दादी ने बताया कि बहू से झगड़ा चलता है इसीलिए उसे फँसाने की साजिश रची। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।