पेरिस ओलंपिक्स में अपने वजन के कारण फाइनल में पहुँचने के बाद भी डिस्क्वालिफाई हुईं पूर्व पहलवान व वर्तमान में कॉन्ग्रेस विधायक विनेश फोगाट अब अजीब माँग कर रही हैं। उनकी डिमांड है कि हरियाणा सरकार उन्हें एक प्लॉट दे और 4 करोड़ रुपए भी।
मालूम हो कि विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक में जो कुछ हुआ उसके बाद हरियाणा सरकार ने उन्हें रजत पदक पाने वाले पहलवान की तरह सम्मान देने की बात कही थी। इसके बाद कुछ दिन पहले हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने घोषणा की थी कि मंत्रिमंडल ने विनेश फोगाट को दिए जाने वाले तीन लाभों में से किसी एक को चुनने का फैसला किया है।
खेलै विभाग ने उन्हें पत्र लिखकर नकद पुरस्कार, एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) प्लॉट या उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) ग्रुप ए नौकरी में से किसी एक का विकल्प दिया। उनके सामने विकल्प दिए गए थे कि या तो वो 4 करोड़ रुपए लें, या प्लॉट लें या सरकारी नौकरी।
कॉन्ग्रेस विधायक होने के कारण वह सरकारी नौकरी का विकल्प नहीं ले सकती थी इसलिए उन्होंने अन्य दोनों विकल्प की डिमांड कर डाली। अब उनकी इस माँग पर खेल अधिकारी ने कहा, “उन्हें एक विकल्प चुनना चाहिए था, लेकिन उसने दोनों माँगे हैं।”