यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे में सदर बाजार स्थित नूरी जामा मस्जिद के पिछले हिस्से को मंगलवार (10 दिसंबर 2024) सुबह बुलडोजर से गिरा दिया गया। यह कार्रवाई एडीएम अविनाश त्रिपाठी और एएसपी विजयशंकर मिश्र की अगुवाई में हुई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ तैनात रही।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहपुर की नूरी मस्जिद कमेटी को पीडब्ल्यूडी विभाग ने नोटिस जारी किया था। नोटिस में बताया गया कि नाला निर्माण के लिए मस्जिद का पिछला हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा है। मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह का समय माँगा था। 133 अन्य मकान और दुकानें भी इस सर्वे में अतिक्रमण के तहत पाई गईं।
In a rush to widen roads, the @UPGovt's PW Dept is presently demolishing an alleged 'unauthorised' part of the 180-year-old Noori Jama Masjid in #Fatehpur, even as a petition challenging the demolition is still pending in the #AllahabadHighCourt. pic.twitter.com/xV1vFHYEbK
— Sparsh Upadhyay (@ISparshUpadhyay) December 10, 2024
मस्जिद कमेटी ने बताया अदालत की अवमानना
मस्जिद कमेटी के सचिव सैय्यद नूरी ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर रिट पर सुनवाई 13 दिसंबर को थी, लेकिन प्रशासन ने उससे पहले ही कार्रवाई कर दी। वहीं, एएसपी विजयशंकर मिश्र ने कहा कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई और शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद थी।