Sunday, January 19, 2025

फतेहपुर की नूरी जामा मस्जिद पर UP सरकार का चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़ा गया पिछला हिस्सा: देखिए Video

यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली कस्बे में सदर बाजार स्थित नूरी जामा मस्जिद के पिछले हिस्से को मंगलवार (10 दिसंबर 2024) सुबह बुलडोजर से गिरा दिया गया। यह कार्रवाई एडीएम अविनाश त्रिपाठी और एएसपी विजयशंकर मिश्र की अगुवाई में हुई। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल, पीएसी और आरएएफ तैनात रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फतेहपुर की नूरी मस्जिद कमेटी को पीडब्ल्यूडी विभाग ने नोटिस जारी किया था। नोटिस में बताया गया कि नाला निर्माण के लिए मस्जिद का पिछला हिस्सा अतिक्रमण की जद में आ रहा है। मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह का समय माँगा था। 133 अन्य मकान और दुकानें भी इस सर्वे में अतिक्रमण के तहत पाई गईं।

मस्जिद कमेटी ने बताया अदालत की अवमानना

मस्जिद कमेटी के सचिव सैय्यद नूरी ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर रिट पर सुनवाई 13 दिसंबर को थी, लेकिन प्रशासन ने उससे पहले ही कार्रवाई कर दी। वहीं, एएसपी विजयशंकर मिश्र ने कहा कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई और शांति व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। राजस्व टीम भी मौके पर मौजूद थी।