पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से 12 टेराबाइट (TB) डेटा मिला है। इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चार एजेंट के साथ उसकी बातचीत के सबूत मिले हैं। व्हाट्सअप, स्नैपचैट और टेलीग्राम पर चैटिंग की गई हैं।
पुलिस को मिला 12 TB डेटा में सामने आया है कि यू्ट्यूबर पाकिस्तान एजेंट से कोड वर्ड्स में चैट किया करती थी। ताकि भारतीय अधिकारी को इसकी जानकारी न लगे। यह भी पता चला है कि यूट्यूबर को पता था कि जिससे वह चैट कर रही हैं वो लोग ISI के खुफिया एजेंट हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक की पूछताछ में यूट्यूबर ने तीन पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंधों का खुलासा किया है। इनमें एहसान-उर रहीम उर्फ दानिश, अली हसन, शाकिर और राणा शहबाज जैसे नाम शामिल हैं। अब जाँच एजेंसी इन एजेंट की पाकिस्तान में सही पहचान की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि पुलिस ने यूट्यूबर के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अन्य डिवाइस जब्त किए थे, जिन्हें फोरेंसिक जाँच के लिए भेजा गया था। इसमें डिलीट किए गए चैट्स और फाइल्क को भी रिकवर कर लिया गया है। अब पूरा डेटा खंगाला जा रहा है।