Sunday, May 19, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस के 22 में से 21 नेताओं की जमानत जब्त: सलमान खुर्शीद को मिले...

कॉन्ग्रेस के 22 में से 21 नेताओं की जमानत जब्त: सलमान खुर्शीद को मिले मात्र 5% वोट

चुनाव आयोग के नियम के अनुसार, नामांकन के वक्त प्रत्याशी को ₹25 हजार की जमानत राशि जमा करनी होती है और यदि किसी प्रत्याशी को कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66% वोट नहीं मिलता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है।

लोकसभा चुनाव के दौरान आई मोदी सुनामी ने देश के मुख्य विपक्षी दल कॉन्ग्रेस को तबाह कर दिया। राहुल गाँधी की अध्यक्षता में चुनाव में उतरी कॉन्ग्रेस प्रियंका गांधी के सहारे बेहतर परिणामों की उम्मीद कर रही थी, मगर आलम यह रहा कि दिग्गजों को भी हार का मुँह देखना पड़ा और राहुल गाँधी तो अपनी परंपरागत सीट अमेठी तक को गंवा बैठे। उत्तर प्रदेश में पार्टी के खाते में केवल 1 सीट ही आई, वो भी यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी की। सोनिया गाँधी ने रायबरेली की सीट जीतकर पार्टी का खाता तो खोल दिया मगर पार्टी की हालत बेहद खराब रही।

पार्टी ने इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 22 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जिसमें से 21 उम्मीदवार ना सिर्फ चुनाव हारे, बल्कि उनकी जमानत भी जब्त हो गई। इन 21 उम्मीदवारों में कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद भी शामिल हैं। सिर्फ सहारनपुर से चुनाव लड़ने वाले इमरान मसूद ही अपनी जमानत बचा पाए। मसूद को 16.81% वोट मिले। चुनाव आयोग के नियम के अनुसार, नामांकन के वक्त प्रत्याशी को ₹25 हजार की जमानत राशि जमा करनी होती है और यदि किसी प्रत्याशी को कुल वोटों का 1/6 यानी 16.66 फीसदी वोट नहीं मिलता है, तो उसकी जमानत जब्त हो जाती है।

पश्चिमी उत्तरप्रदेश की 28 सीटों में से कॉन्ग्रेस ने 22 पर चुनाव लड़ा था। कॉन्ग्रेस ने इन 28 सीटों में से 4 पर महागठबंधन के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे थे। ये चार सीट हैं- मुजफ्फरनगर, बागपत, मैनपुरी और फिरोजाबाद। जिसमें से मुजफ्फरनगर सीट से आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह, बागपत से अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी, मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव और फिरोजाबाद से मुलायम सिंह यादव के भतीजे अक्षय यादव मैदान में थे। इसके अलावा बची हुई दो सीटों पीलीभीत और ऐटा पर कॉन्ग्रेस समर्थित प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे और इन दोनों प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गई।

राज बब्बर और सलमान खुर्शीद के अलावा आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, बरेली, बदायूं, आँवला, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, रामपुर, कैराना से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गई।

राज बब्बर की जमानत फतेहपुर सीकरी में जब्त हुई। उन्हें भाजपा प्रत्याशी राज कुमार चाहर ने मात दी। राजकुमार चाहर को 6.67 लाख वोट मिले, जबकि राज बब्बर को सिर्फ 1.72 लाख यानि 16.56 फीसदी वोट मिले थे। वहीं सलमान खुर्शीद की बात करें, तो उन्हें फर्रुखाबाद से भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। सलमान को सिर्फ 5.51 फीसदी यानि 55,258 वोट मिले। जबकि भाजपा उम्मीदवार को 5.69 लाख वोट मिले थे। राज्य में पार्टी की बुरी तरह हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज बब्बर ने कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश भी की है और साथ ही उन्होंने ट्वीट भी किया था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिसे वामपंथन रोमिला थापर ने ‘इस्लामी कला’ से जोड़ा, उस मंदिर को तोड़ इब्राहिम शर्की ने बनवाई थी मस्जिद: जानिए अटाला माता मंदिर लेने...

अटाला मस्जिद का निर्माण अटाला माता के मंदिर पर ही हुआ है। इसकी पुष्टि तमाम विद्वानों की पुस्तकें, मौजूदा सबूत भी करते हैं।

रोफिकुल इस्लाम जैसे दलाल कराते हैं भारत में घुसपैठ, फिर भारतीय रेल में सवार हो फैल जाते हैं बांग्लादेशी-रोहिंग्या: 16 महीने में अकेले त्रिपुरा...

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से फिर बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए। ये ट्रेन में सवार होकर चेन्नई जाने की फिराक में थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -