दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उन्हें राजीव गाँधी सुपर स्पेशेलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार (जून 15, 2020) को उन्हें साँस लेने में दिक्कत शुरू हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहाँ उन्हें फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ है।
Due to high grade fever and a sudden drop of my oxygen levels last night I have been admitted to RGSSH. Will keep everyone updated
— Satyendar Jain (@SatyendarJain) June 16, 2020
अपनी तबीयत खराब होने की सूचना स्वंय सत्येंद्र जैन ने ट्विटर पर भी दी है। उन्होंने लिखा, “तेज बुखार और साँस लेने में आ रही दिक्कत के बाद मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। मैं आपको ताजा जानकारी देता रहूँगा।”
यहाँ बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोरोना जैसे कुछ लक्षणों को देखते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया था। हालाँकि, बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। ऐसे में अब सत्येंद्र जैन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उनकी जल्द रिकवरी की कामना की है।
अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों। https://t.co/pmsU5fuuRP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2020
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन लगातार बैठकों में हिस्सा ले रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य अधिकारियों के साथ लगातार कई बैठकें कीं, तब सत्येंद्र जैन बतौर स्वास्थ्य मंत्री उस बैठक में मौजूद थे। जिसके कारण अब सोशल मीडिया पर लोग सवाल करने लगे हैं कि आखिर कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है।
Satyendra Jain was there in the meeting organised by HM @AmitShah in HMO. It was also attended by @drharshvardhan, @ArvindKejriwal, @msisodia amongst others.
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) June 16, 2020
How can he be so careless? Hope everyone is fine.
राहुल कौशिक नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “गृह मंत्रालय में हुई गृह मंत्री की बैठक में सत्येंद्र जैन शामिल हुए थे। इसमें डॉ हर्षवर्धन, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया भी थे। आखिर कोई इतना लापरवाह कैसे हो सकता है? उम्मीद है सब ठीक होंगे।”
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 के मरीजों को लेकर इस बात को स्पष्ट किया था कि अगर कोरोना किसी को हो भी जाता है, तो वह अस्पताल की ओर न भागें, क्योंकि उसका इलाज घर में रखकर किया जाएगा, उसे प्रॉपर गाइड किया जाएगा, डॉक्टर उसे घर पर आकर देखेंगे। हालत बहुत बिगड़ने पर ही अस्पताल में एडमिट किया जाएगा।
सोचने वाली बात है कि आम आदमी के लिए जो आम आदमी सरकार कुछ दिनों पहले बेबस होकर ऐसे फैसले सुना रही थी। वही आम आदमी के नेता अपनी दी हुई गाइडलान्स को फॉलो करते नहीं दिख रहे। यही कारण है कि अब सोशल मीडिया पर लोग सत्येंद्र जैन की जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए सीएम केजरीवाल से पूछने लगे हैं कि उनके मंत्री उनकी बनाई गाइडलाइन क्यों नहीं फॉलो कर रहे और क्यों अस्पताल की ओर भाग रहे हैं?
Satyendra Jain was there in the meeting organised by HM @AmitShah in HMO. It was also attended by @drharshvardhan, @ArvindKejriwal, @msisodia amongst others.
— Rahul Kaushik (@kaushkrahul) June 16, 2020
How can he be so careless? Hope everyone is fine.