Tuesday, October 15, 2024
Homeराजनीतिआप MP संजय सिंह ने लगाई उपराष्ट्रपति से मदद की गुहार, कहा- 9 FIR...

आप MP संजय सिंह ने लगाई उपराष्ट्रपति से मदद की गुहार, कहा- 9 FIR करके भय उत्पन्न करना चाहती है योगी सरकार

आप सांसद संजय सिंह ने पत्र में सबसे पहले इस बात पर ज़ोर दिया है कि उनकी जान को ख़तरा है। इसके बाद उन्होंने कहा योगी सरकार उन्हें झूठे मामलों के तहत आरोपित साबित करना चाहती है। उनका यह भी कहना था कि योगी सरकार ने कुल 9 मामले इसलिए दर्ज कराए जिससे ऐसा लगे कि वह बड़े अपराधी हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू को एक पत्र लिखा है। पत्र उनके खिलाफ़ दर्ज किए गए मुक़द्दमों से संबंधित है। पत्र में उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके खिलाफ़ कुल 9 मामले दर्ज कराए हैं। उन्होंने अपने पत्र में वेंकैया नायडू से निवेदन किया है कि वह इस मामले पर संज्ञान लें।   

आप सांसद संजय सिंह ने पत्र में सबसे पहले इस बात पर ज़ोर दिया है कि उनकी जान को ख़तरा है। इसके बाद उन्होंने कहा योगी सरकार उन्हें झूठे मामलों के तहत आरोपित साबित करना चाहती है। उनका यह भी कहना था कि योगी सरकार ने कुल 9 मामले इसलिए दर्ज कराए जिससे ऐसा लगे कि वह बड़े अपराधी हैं। संजय सिंह ने अपने पत्र में यह दावा भी किया कि योगी सरकार केवल एक जाति विशेष का हित कर रही है। 

उनका कहना था कि योगी सरकार में हो रहे अत्याचार पर मुखर होकर बोलने की वजह से उन पर मामला दर्ज कराया गया है। योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए आप सांसद ने कहा यह वही आदित्यनाथ हैं। जिन्होंने खुद पर दर्ज कराए गए 3 मामलों को लोकसभा में उठाया था। उन्होंने इस बात को लेकर चिंता भी जताई थी कि तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार उनका एनकाउन्टर भी कर सकती है। संजय सिंह ने पत्र में कहा कि उन्हें धमकी भरे मैसेज और कॉल भी आ रहे हैं। मुझे किसी भी तरह का नुकसान हुआ तो उसके लिए योगी सरकार ही ज़िम्मेदार होगी।   

इसके अलावा संजय सिंह ने ट्विटर पर भी इस मुद्दे को लेकर अपनी बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से आज वादा करता हूँ कि जनहित के मुद्दों से जुड़ी राजनीति नहीं छोड़ने वाला हूँ। भले ही मुझ पर 900 मामले क्यों न दर्ज करा दी जाए। इस अघोषित आपातकाल के दौर में आप लोगों का सहयोग ज़रूरी है। आप लोगों के सहयोग के ज़रिए ही सरकार की तानाशाही ख़त्म होगी। दिल्ली में हुई प्रेस वार्ता के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर तमाम जातिगत आरोप लगाए थे।”   

संजय सिंह ने पहले ही कहा था कि वह खुद पर दर्ज कराए गए मामलों के लिए वेंकैया नायडू को पत्र लिखेंगे। इसके बाद उनका कहना था कि मैं योगी सरकार को आइना दिखाना चाहता था और वह मुझे हिस्ट्री शीटर बनाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश के तमाम राजनीतिक दलों ने इस बात पर मेरा समर्थन भी किया है। मुझे यह बात कहने में कोई परेशानी नहीं है कि योगी सरकार ठाकुरों के लिए ही काम करती है। सरकार दलितों के साथ बुरा बर्ताव करती है।   

अंत में उन्होंने कहा सरकार ने उत्तर प्रदेश स्थित आम आदमी पार्टी का कार्यालय भी बंद करवा दिया है। 12 अगस्त 2020 को हुई प्रेस वार्ता में संजय सिंह ने योगी सरकार को ठाकुरों का हित करने वाली सरकार कहा था। उन्होंने कहा कि यह सरकार दलित विरोधी है। इन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को राम मंदिर भूमिपूजन में नहीं बुलाया। अंत में संजय सिंह ने कहा यह सरकार एक ही जाति का फ़ायदा सोचती है। इन बातों के आधार पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सांसद संजय सिंह पर कुल 9 मामले दर्ज कराए थे।      

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बच्चे के सामने सेक्स करना POCSO का अपराध, नंगा होना माना जाएगा यौन उत्पीड़न के बराबर: केरल हाई कोर्ट का फैसला, जानिए क्या है...

केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी नाबालिग के सामने नग्न होकर सेक्स करना POCSO के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

कार में बैठ गरबा सुन रहे थे RSS कार्यकर्ता, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने घेर कर किया हमला: पीड़ित ने ऑपइंडिया को सुनाई आपबीती

गुजरात के द्वारका जिले में आरएसएस स्वयंसेवक पर हमला हुआ, जिसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपनी कार में गरबा सुन रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -