बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Bollywood Actress Simi Garewal) ने कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गाँधी (Congress Leader Rahul Gandhi) के विदेश दौरे को लेकर एक बार फिर टिप्पणी की है। ग्रेवाल ने कहा कि लगता है कि राहुल गाँधी को प्रेम (Love) हो गया है, इसलिए वह बार-बार विदेश जाते हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री ने रविवार (23 जुलाई 2022) को इसको लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, “मैं यह सोचकर आश्चर्यचकित हुए बिना नहीं रह सकी कि राहुल गाँधी हर 6 सप्ताह में विदेश क्यों जाते हैं। वह इस साल पहले ही 5 ट्रिप कर चुके हैं। मुझे आशा है कि यह एक प्रेम का मामला है 💞.. वास्तव में मैं उन्हें खुश देखना चाहती हूँ ..।”
I can't help wondering why @RahulGandhi goes abroad every 6 weeks 🤔. He's already made 5 trips this year. I hope it's a love interest 💞.. Would really like to see him happy..
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 24, 2022
सिमी ग्रेवाल की इस टिप्पणी पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने कहा कि हो सकता है कि उन्हें यात्रा करना पसंद हो, इसलिए वे बार-बार विदेश जाते हैं। कुछ लोगों ने कहा कि हर किसी की व्यक्ति जिंदगी होती है, इसमें किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वहीं, कई यूजर ने सिमी ग्रेवाल पर ही सवाल उठाए दिए।
वहीं, wanderer_126 नाम के एक यूजर ने कहा, “लेकिन गुप्त प्रेम रुचि, पूरे आत्मविश्वास के साथ करना बेहतर है, भविष्य में विशेष रूप से राजनीति में हर छिपी हुई चीज अच्छी नहीं होती है।”
But secret love interest, better to do it with full confidence,every hidden thing is not good in future specially in Politics.
— Wanderer.. (@wanderer_126) July 24, 2022
एके डॉलर नाम से arunkunal नाम के यूजर ने लिखा, “कम से कम #RahulGandhi के खुश होने से संयुक्त राष्ट्र की #WorldHappinessReport में कुछ तो वृद्धि होगी, क्योंकि वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स में इंडिया 146 देशों में 136 वें स्थान पर था!”
At least with #RahulGandhi being happy, there will be something increase in the United Nations' #WorldHappinessReport. Becoz India was ranked 136 out of 146 countries in the World Happiness Index!
— AK Dollar (@arunkunal) July 24, 2022
बता दें कि इसे पहले जून 2022 में सिमी ग्रेवाल ने राहुल गाँधी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि राहुल गाँधी अपनी पार्टी के नेताओं से ही नहीं मिलते और हर महीने विदेश चले जाते हैं। उनकी प्राथमिकताएँ अलग हैं।
सिमी ने ट्विटर पर लिखा था, “राहुल गाँधी हर महीने विदेश चले जाते हैं। क्यों? वो भारत में लोगों से मिलने से इनकार कर देते हैं। क्यों? मैं कई लोगों को जानती हूँ जिन्होंने उनसे मिलने के लिए महीनों तक मिन्नतें कीं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। क्या यह जीत की रणनीति है? फिर भी वे लोग उनसे अपनी उम्मीदें जोड़ रखी हैं।”
We are witnessing the impending disintegration of the INC. Rahul is abroad every month. Why? In India he refuses to meet party pple. Why? I know many who begged him for a meeting for months – to no avail. Is this a winning strategy?? And they still pin their hopes on him..?🙄
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) June 2, 2022