चुनावी दौर के बीच सियासी घमासान की रफ़्तार ज़ोरों पर है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के ख़िलाफ़ फिर से निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है। साथ ही चौकीदार को सज़ा मिलेगी जैसी बात भी लिखी।
23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2019
न्याय होकर रहेगा।
गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सज़ा मिलेगी। #ChowkidarChorHai
‘चौकीदार चोर है’ की टिप्पणी के लिए 10 अप्रैल को भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गाँधी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की थी। इस याचिका पर कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गाँधी को नोटिस जारी कर 22 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था।
सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के जवाब में राहुल गाँधी ने आज जो हलफ़नामा दाखिल किया उसमें उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए चुनावी जोश यानी चुनावी गर्मी को इसका कारण बताया। राहुल ने अपने हलफ़नामे में यह भी स्पष्ट किया वो भविष्य में कोर्ट का हवाला देकर ऐसा कुछ नहीं कहेंगे जो कोर्ट ने न कहा हो।
Congress President Rahul Gandhi files his response in Supreme court in connection with a contempt petition filed by BJP MP Meenakshi Lekhi over his statement on Rafale verdict. SC will hear the matter tomorrow. (File pic) pic.twitter.com/uOo5tQDWdx
— ANI (@ANI) April 22, 2019
कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी का यह चेहरा समझ से परे है, वो स्वांग रचने में माहिर हैं। एक तरफ तो कोर्ट में वो अपनी ग़लती के लिए हाथ जोड़कर माफ़ी माँगने का स्वांग रचते दिखते हैं, तो दूसरे ही पल कोर्ट से बाहर आते ही फिर से अपना वही हमलावर रुख़ अख़्तियार करते हैं। अपने माफ़ीनामे के बाद भी आदतन पीएम मोदी को आड़े हाथों लेना उनकी कुंठित मानसिकता और हताशा को दर्शाता है।
जनता को बरगलाने के लिए राहुल गाँधी जिन ज़ुबानी अल्फ़ाज़ों का इस्तेमाल करते हैं वो सब धरे के धरे ही रह जाते हैं, जब सोशल मीडिया पर यूज़र्स उन्हें आईना दिखाते हैं।
आज राहुल गांधी ने माफी मांग कर अपने खानदान की नाक कटवा दी!
— चौकीदार मीना हिंदू (@Mahende67015515) April 22, 2019
भला राजा महाराजाओं का वंश वाला कभी माफी मांगता है!
जो लोग राहुल गांधी जी को भारत का भावी प्रधानमंत्री मानते थे आज उनकी भी सरेआम बेज्जती करवा दी
हमें राहुल गांधी से ऐसी आशा नहीं थी
भूकंप लाने वाला व्यक्ति तो कबूतर निकला
नाक रगडकर मांफी क्यों मांगी फिर,,
— चौकीदार ?%F? (@Nationalist_RSS) April 22, 2019
पप्पू कितना झूठ बोलोगे, जनता को पप्पू मत समझो pic.twitter.com/SHILOZTXXz
उत्तेजना मे निकल गया था ‘चौकीदार चोर है’ : पप्पू
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) April 22, 2019
उत्तेजना मे कभी वंदे मातरम्, भारत माता की जय, कभी नहीं निकला.?
उत्तेजना ने ये प्रमाणित कर दिया कि चौकीदार प्योर है…अब विदेशी टूर करके आओ, काफी दिन हो गए गे गे गेम खेले, वरना उत्तेजना मे ओर कुछ निकल गया तो कमजोरी भी आ सकती है!
एक यूज़र ने तो यह तक लिख दिया कि राहुल जी, अब आपके पास बोलने को बचा क्या है?
अब बोलने को क्या बचा है राहुल जी?pic.twitter.com/mpODRmCUeM
— Chowkidar Geetika Swami (@SwamiGeetika) April 22, 2019
एक अन्य यूज़र ने अपने ट्वीट में लिखा कि कमलछाप का तो पता नहीं लेकिन 281 करोड़ रुपए वाला कमलनाथ जरूर चोर है, और जिसको 20 करोड़ रुपए पहुँचे वो भी !!!
कमलछाप का तो पता नहीं लेकिन 281 करोड़ वाला कमलनाथ जरूर चोर है।
— चौकीदार Manisha Jain (@iBackModi) April 22, 2019
और जिसको 20 करोड़ पहुंचे वो भी !!!
राहुल गाँधी अगर चाहें भी तो भी वो पीएम मोदी को बेवजह घेरने से बाज नहीं आएँगे। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उनके पास कोई दूसरा चारा या बहाना ही नहीं है जिसके दम पर वो अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेंक सकें। अब वो इसे अगर चुनावी गर्मी का नाम देना चाहते हैं तो यह उनका भ्रम है, जिसमें वो बने रहना चाहते हैं।