पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू हुई TMC के गुंडों की हिंसा के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं का बंगाल से पलायन जारी है। असम के मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि बंगाल छोड़कर असम आने वाले कई लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है और उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके जानकारी दी कि बंगाल में भय के वातावरण के कारण जारी पलायन के बीच असम पहुँचे 450 से अधिक लोगों को धुबरी में दो राहत शिविरों में रखा गया है और उन्हें आवश्यक सुविधाएँ मुहैया कराई जा रही हैं। इसके अलावा सरमा ने बताया कि सभी लोगों का कोविड टेस्ट भी कराया जा रहा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए सरमा ने कहा कि ममता सिर्फ लोगों के दुःख को बढ़ा रही हैं जो कि शर्मनाक है।
Tragic exodus of people from Bengal continues!
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 5, 2021
Over 450 people, who crossed over fearing ruthless oppression in Bengal, are put up in 2 shelters in Dhubri. They’re are getting relief, & also being tested for #COVID19@MamataOfficial Didi is fueling miseries of people. Shameful! pic.twitter.com/xaBztUFOri
असम में भाजपा सांसद राजदीप रॉय ने धुबरी जिले के आगमनी में स्थापित राहत शिविरों का दौरा किया। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से सूचना दी कि राहत शिविर में लगभग 600 लोगों को आश्रय दिया गया है जिनमें महिलाएँ और बच्चे प्रमुख रूप से शामिल हैं। रॉय ने बताया कि असम भाजपा इन राहत शिविरों में भोजन और आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था कर रही है।
Relief Camp at Agamoni, #Dhubri District, where more than 600 people (primarily women and children) have been given shelter.@BJP4Assam ensuring that food and essentials are provided.
— Dr Rajdeep Roy MP ( MS, MCh) (@drrajdeeproy) May 5, 2021
More such camps set up at other areas of the district.#BengalBurning#GodSaveBengal pic.twitter.com/UFuySllsdc
असम भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने भी बंगाल से पलायन करके असम आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बंगाल में अपनी जान के खतरे को देखते हुए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता असम पहुँच गए हैं। उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की माँग की और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता तब तक असम में रह सकते हैं जब तक कि वो बंगाल में सुरक्षित न महसूस करें।
I strongly condemn this cowardly attack. Mamata Banerjee should take quick action to stop such uncivilized activities. pic.twitter.com/NY8zaOpi1f
— Ranjeet Kumar Dass (@RanjeetkrDass) May 5, 2021
मालूम हो कि 2 मई 2021 को तृणमूल कॉन्ग्रेस ने पश्चिम बंगाल में बहुमत लेकर दोबारा सत्ता वापसी की, वहीं भाजपा ने 77 सीटें जीतीं। इस दौरान ममता बनर्जी सुवेंदु अधिकारी से हार गईं। इसी के बाद से वहाँ लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले होने लगे। किसी को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया तो किसी की हत्या कर दी गई। इसके बाद से भाजपा कार्यकर्ता बंगाल छोड़कर असम की ओर पलायन कर रहे हैं।
हत्या, हिंसा, आगजनी का आरोप टीएमसी के गुंडों पर लगा है। रविवार (मई 2, 2021) को अभिजीत सरकार नामक एक भाजपा कार्यकर्ता ने TMC के गुंडों की हरकतों के बारे में बताया। उसके कुछ ही देर बाद उनकी हत्या कर दी गई।
इसी के बाद से पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों से लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के विरुद्ध हिंसा की खबरें आ रही हैं। इसके अलावा हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी हिंसा में निशाना बनाया जा रहा है। नेटवर्क 18 के पत्रकार ने दावा किया था कि बंगाल में बीएसएफ जवानों के घर पर भी हमले किए गए हैं और टीएमसी के गुंडों ने तोड़फोड़, आगजनी और मारपीट की।