भाजपा और कॉन्ग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी (SP) ने भी मंगलवार (18 जनवरी 2022) को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए रामपुर जिले की पाँचों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) रामपुर सीट से सपा के उम्मीदवार होंगे। वह जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे। आजम खान इस सीट से नौ बार विधायक बन चुके हैं।
#BIGBREAKING
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 18, 2022
समाजवादी पार्टी से जुड़ी बड़ी ख़बर
सूत्र- आजम खान विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, रामपुर सीट से आजम उम्मीदवार होंगे, जेल में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे,अब्दुल्ला आज़म को भी टिकट, अब्दुल्ला आजम स्वार-टांडा से उम्मीदवार@yadavakhilesh #UPElection2022
वहीं आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) को स्वार-टांडा से अखिलेश यादव ने टिकट दिया गया है। इसके अलावा चमरौआ सीट से आजम खान के करीबी नसीर अहमद खान और मिलक सीट से सपा ने पूर्व विधायक विजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बिलासपुर विधानसभा सीट से अमरजीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। यानी सपा ने पुराने चेहरों पर दांव खेलते हुए उन्हें एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने का मौका दिया है। इस जिले में दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को वोट डाला जाएगा। इसके लिए 21 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएँगे।
उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ इसकी शुरुआत होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, चौथे चरण में 60 सीटों, पाँचवें चरण में 60 सीटों, छठे चरण में 57 सीटों और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।
बता दें कि आजम खान पर कई केस दर्ज हैं और वह फिलहाल जेल में बंद हैं। पिछले साल यूपी की एक पुरानी मुस्लिम संस्था ने आरोप लगाया था कि आजम खान ने पुस्तकालय से सैकड़ों मूल्यवान पांडुलिपियाँ और किताबें चुरा ली हैं। सपा के शासन में आजम खान ने अपनी शक्ति का उपयोग करते हुए स्थानीय किसानों से जमीन, बकरियाँ और मवेशी भी चुरा लिए थे।