राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 9 दिनों के लिए रोकी जा रही है। कॉन्ग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 24 दिसंबर, 2022 से लेकर 2 जनवरी, 2023 तक भारत जोड़ो यात्रा रोकी जा रही है। हालाँकि, उन्होंने अपने ट्वीट में क्रिसमस और नए साल का जिक्र नहीं किया, जो कि इन्हीं 9 दिनों के भीतर मनाए जाएँगे।
कॉन्ग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर की शाम को दिल्ली पहुँचेगी। उसके बाद नौ दिनों का ब्रेक होगा, ताकि कंटेनरों को मरम्मत करके उत्तर (उत्तरी भारत) में पड़ने वाले कठोर सर्दी के लिए तैयार किया जा सके। साथ ही इस ब्रेक में कई भारत यात्री लगभग चार महीने के बाद अपने परिवार से मिल पाएँगे और उनके साथ समय बिता पाएँगे। यात्रा 3 जनवरी, 2023 को फिर से शुरू होगी।”
#BharatJodoYatra 24 दिसंबर की शाम को दिल्ली पहुंचेगी।उसके बाद 9 दिनों का ब्रेक होगा, ताकि कंटेनरों को मरम्मत करके उत्तर में पड़ने वाली कठोर सर्दी के लिए तैयार किया जा सके।साथ ही कई भारत यात्री लगभग 4 महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकें।3 जनवरी 2023 को यात्रा फिर शुरू होगी।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 19, 2022
दिल्ली में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता यात्रा की स्वागत के लिए तैयारियाँ भी करने लगे हैं, जहाँ भव्य स्वागत के बाद यात्रा रोक दी जाएगी। 9 दिनों के विराम के बाद यात्रा दिल्ली से ही शुरू होगी। इन सब के बीच यह स्पष्ट नहीं है कि कि राहुल गाँधी अपनी छुट्टियाँ कहाँ बिताने वाले हैं।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ रोके जाने की खबर फैलने के साथ ही नेटिजन्स इस बात का अंदाजा लगाने लगे कि छुट्टियों के दौरान राहुल गाँधी कहाँ रहेंगे। ट्विटर यूजर ऋषि बागरी ने कमेंट किया, ” 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा बंद रहेगा क्योंकि भारत जोड़ने वाले मिस्त्री अपने परिवार के साथ रहने के लिए बाहर जा रहे हैं। इस रुकावटके लिए खेद है।”
24 दिसंबर से 2 जनवरी तक भारत जोड़ो बंद रहेगा क्योंकि भारत जोड़ने वाला मिस्त्री अपने परिवार के साथ रहने के लिए बाहर जा रहा है।
— Rishi Bagree (@rishibagree) December 19, 2022
इस रूकावट के लिए खेद है
‘लुटियंस वॉच’ नाम के यूजर ने लिखा कि राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए संसद के शीतकालीन सत्र को छोड़ दिया और अब उन्होंने क्रिसमस की छुट्टियों के लिए यात्रा को छोड़ दिया।
Rahul Gandhi can skip Parliament for Bharat Jodo
— Lutyens Watch (@LutyensWatch) December 19, 2022
Rahul Gandhi can skip Bharat Jodo Yatra for Christmas holidays
Now, fill up the blank:
Rahul Gandhi can skip… https://t.co/RCeyiukUB1 pic.twitter.com/d7LUCjhz4e
तरुणभ नाम के यूजर ने लिखा कि यात्रा रोके जाने का कारण आप भले ही कुछ और दिखा रहे हैं लेकिन यह संदेश जा चुका है कि ‘यात्रा का नायक’ अपने लिए छुट्टी चाहता है।
Wasn’t the maintenance and repair accounted for when the Yatra was planned? If it was planned beforehand, why is this news coming now? No matter how much this break is pretended as something else the message has gone out that the protagonist wants a break for himself.
— Tarunabh (@tarunabhverma) December 19, 2022
ट्विटर यूजर जयन ने राहुल गाँधी का एक पुराना ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिसंबर 2016 में नए साल को लेकर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी थी।
Why take the trouble with all that unwanted excuses when you have this old tweet to share.https://t.co/XKS6iae4WG
— 𝓙𝓪𝔂𝓪𝓷 🇮🇳 (@jayancm) December 19, 2022
सुधीर सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “दरअसल संदेश यह है कि राहुल गाँधी अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए बाहर जा रहे हैं इसलिए यात्रा कुछ दिनों के लिए रोकी जा रही है। उनके वापस आने के बाद यह फिर से शुरू हो जाएगा।”
The actual message is……
— SUDHIR SINGH राजावत 🇮🇳💙 (@rishuthakur8211) December 19, 2022
Rahul Gandhi is flying out to celebrate xmas and New Year with his family hence the yatra is going to a pause for few days
It will restart once he is back https://t.co/I4kEMVtv9M
आपको बता दें कि राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए संसद का शीतकालीन सत्र छोड़ दिया था। इसकी जानकारी 4 दिसंबर, 2022 को कान्ग्रेस नेता औरर सांसद केसी वेणुगोपाल ने दी थी। उन्होंने मीडिया से कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गाँधी का सत्र में शामिल हो पाना मुमकिन नहीं होगा।
छुट्टियों को लेकर राहुल गाँधी के पिछले रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो कई बार उनके विदेश में छुट्टियाँ मनाने की बातें सामने आई हैं। अहम मौकों और पार्टी कार्यक्रमों के बीच भी उनके विदेश जाने की सूचना प्राप्त होती रही हैं। जनवरी 2021 में ख़बरें सामने आई थीं कि राहुल गाँधी नए साल के जश्न में शामिल होने के लिए विदेश में थे। यह तो साफ नहीं है कि वे कहाँ गए थे लेकिन माना जा रहा था कि वे इटली के मिलान में थे।
साल 2016 में तो उन्होंने खुद अपने यात्रा के बारे में जानकारी दी थी। जुलाई, 2022 में गोवा संकट के बीच भी वे पार्टी के नेताओं के साथ न होकर विदेश यात्रा पर थे। मई, 2022 में उन्हें नेपाल के एक नाइट क्लब में देखा गया था। अप्रैल, 2022 में भी राहुल गाँधी दस दिनों के लिए अचनाक गायब हो गए थे। साल 2021 में दीपावाली की छुट्टियों से पहले उनके लंदन में होने की खबरें आई थीं। सितंबर 2021 में पंजाब में सियासी ड्रामे के बीच राहुल अपने परिवार के साथ शिमला में छुट्टियाँ बिता रहे थे।
नवंबर, 2019 में कॉन्ग्रेस को भारत भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने का सुझाव देने के बाद वे अचानक गायब हो गए थे। मई, 2019 में भी आम चुनाव संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती से पहले राहुल गायब हो गए थे।