बिहार के हाजीपुर में कॉन्ग्रेस की विधायक प्रतिमा सिंह आजादी के अमृत महोत्सव से जुड़े एक कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुँचीं। लेकिन फीता काटने के लिए उन्हें कैंची ही नहीं मिली। कुछ देर तक इंतजार के बाद जब कैंची की व्यवस्था नहीं हो सकी तो उन्होंने अपनी पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काट दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें बुधवार (20 अप्रैल 2022) को सुबह 10 बजे का समय दिया गया था। लेकिन वे 12 बजे पहुँचीं, फिर भी तैयारियाँ पूरी नहीं हो पाई थी। एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने वहाँ का जायजा लिया और स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत की। इसके बाद प्रतिमा सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए इसका व्यापक प्रचार नहीं करने का आरोप लगाया।
कॉन्ग्रेस विधायक ने प्रशासनिक व्यवस्था को घटिया करार दिया और कहा कि यहाँ कुछ नहीं बदलने वाला। उन्होंने कहा, “हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि ये अमृत महोत्सव और कुछ नहीं, बल्कि लूट और भ्रष्टाचार का अड्डा है। इस सरकार का ऑपरेशन भी इसी ब्लेड से करना पड़ेगा।”
इस मामले में सहदेई के पीएचसी प्रभारी डॉ. सुनील केसरी ने अपनी गलती मानी। पीएचसी प्रभारी ने कहा कि मेले की जिम्मेदारी जिसे दी गई थी वो हेल्थ मैनेजर हैं। अब उनसे मामले में स्पष्टीकरण माँगा जाएगा।