Saturday, July 27, 2024
HomeराजनीतिNDA बिहार की 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान: रवि शंकर प्रसाद अंदर,...

NDA बिहार की 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान: रवि शंकर प्रसाद अंदर, शत्रुघ्न सिन्हा बाहर

बिहार बीजेपी के बड़े चेहरे शाहनवाज हुसैन का टिकट इस बार कट गया है। इसके साथ ही पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

बिहार में एनडीए ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस मौजूद थे।

इस लिस्ट के मुताबिक भाजपा और जदयू 17-17 सीटों पर जबकि लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, पटना साहिब से रवि शंकर प्रसाद, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह, नवादा से संजय कुमार और जमुई से चिराग कुमार पासवान चुनावी मैदान में उतरेंगे।

बता दें कि बिहार बीजेपी के बड़े चेहरे शाहनवाज हुसैन का टिकट इस बार कट गया है। इसके साथ ही पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट काटते हुए केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा गया है। वहीं गिरिराज सिंह की सीट नवादा से बदलकर बेगूसराय कर दिया गया है। उनकी जगह नवादा से संजय कुमार को टिकट दिया गया है।

बिहार एनडीए की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की लिस्ट

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी ने 36 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें बड़े नाम के तौर पर भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा का नाम सामने आया, जो ओडिशा के पुरी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं भाजपा की पहली लिस्ट में प्रमुख उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। इस लिस्ट के मुताबिक पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के स्थान पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधीनगर से मैदान में उतरेंगे। गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपनी पुरानी सीट लखनऊ से ही लड़ेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर से प्रत्याशी होंगे। वहीं स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

प्राइवेट सेक्टर में भी दलितों एवं पिछड़ों को मिले आरक्षण: लोकसभा में MP चंद्रशेखर रावण ने उठाई माँग, जानिए आगे क्या होंगे इसके परिणाम

नगीना से निर्दलीय सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निजी क्षेत्रों में दलितों एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण लागू करने के लिए एक निजी बिल पेश किया।

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -