बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दोनों विपक्ष को एकजुट करने के मिशन में हैं। भले ही राज्य में क़ानून व्यवस्था चरमराई हुई हो, वो अन्य राज्यों के दौरे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली जाकर कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। अब वो बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने कोलकाता पहुँचे, जहाँ तीनों ने मीडिया से भी बात की।
नीतीश कुमार ने बताया कि सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लाने और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने दावा किया कि आगे जो भी किया जाएगा, वो देशहित में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जो लोग सत्ता में हैं, उन्हें कुछ नहीं करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि वो लोग केवल अपनी पब्लिसिटी कर रहे हैं, देश के विकास के लिए कुछ नहीं कर रहे। इस दौरान ममता बनर्जी ने भी इतिहास याद करते हुए बताया कि जयप्रकाश नारायण का अभियान बिहार से ही शुरू हुआ था।
TMC सुप्रीमो ने बताया कि उन्होंने नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि बिहार में सभी विपक्षी पार्टियों की एक बैठक रखी जाए, जिसमें तय होगा कि हमें आगे क्या कदम उठाना है। उन्होंने कहा कि पहला उद्देश्य यही है कि लोगों को सन्देश दिया जाए कि हम एक हैं। उन्होंने कहा कि वो पहले भी कह चुकी हैं कि उन्हें कोई आपत्ति नहीं है बस भाजपा को जीरो बनाना है। उन्होंने दावा किया कि मीडिया के समर्थन और बड़े-बड़े झूठ बोल कर भाजपा के लोग बड़े हीरो बन गए हैं।
I have made just one request to Nitish Kumar. Jayaprakash ji's movement started from Bihar. If we have an all-party meeting in Bihar, we can then decide where we have to go next. But first of all, we have to give a message that we are united. I have said earlier too that I have… pic.twitter.com/3XHReyO1iY
— ANI (@ANI) April 24, 2023
इस दौरान तीनों नेताओं ने कहा कि उनमें महागठबंधन बनाने को लेकर कोई ईगो नहीं है और 2024 का लोकसभा चुनाव ‘जनता बनाम भाजपा’ होने जा रहा है। नीतीश कुमार ने विपक्ष की तरफ से ‘एक सीट, एक उम्मीदवार’ का फॉर्मूला रखा, जिस पर सीएम ममता ने कहा कि सोच, विजन और मिशन स्पष्ट हो तो कोई दिक्कत नहीं है। अब नीतीश-तेजस्वी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने लखनऊ भी जाने वाले हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ काफी सकारात्मक बातचीत हुई है।