प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (9 जून 2022) को दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो-2022 (Biotech Start-up Expo) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश की बायोटेक अर्थव्यवस्था बीते 8 सालों 8 गुना की तेजी से बढ़ी है और अब यह 10 अरब डॉलर (₹1000 करोड़ ) से बढ़कर 80 अरब डॉलर (₹8000 करोड़) का बाजार हो गया है।
In the last 8 years, the number of start-ups in our country has increased from a few hundred to 70,000 in about 60 different industries. More than 5,000 start-ups are associated with the biotech sector: PM Narendra Modi addressing the Biotech Startup Expo 2022 in Delhi pic.twitter.com/a3N0bbXbdV
— ANI (@ANI) June 9, 2022
पीएम मोदी के मुताबिक, इन 8 सालों में अलग-अलग सेक्टरों में कुछ सौ से बढ़कर 70000 स्टार्टअप हो गए हैं। इनमें से बायोटेक स्टार्टअप की संख्या 5000 है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब बायोटेक के ईको सिस्टम के टॉप 10 के लीग में पहुँचने के करीब है। बीते सालों में भारत बायो इकॉनोमी में शोध और नई खोजों के विस्तार में जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (BIRAC) की बड़ी भूमिका रही है।
Addressing the Biotech Startup Expo 2022. It will strengthen the Aatmanirbhar Bharat movement in the sector. https://t.co/GN0sv2PdRP
— Narendra Modi (@narendramodi) June 9, 2022
उन्होंने आगे कहा कि एक्सपो में ईव पोर्टल को लॉन्च किया गया है, जो कि भारत की बायो इकॉनोमी के सामर्थ्य को दर्शाता है। भारत को बायोटेक सेक्टर के लिए अवसरों की भूमि माना गया है। इसके पीछे पाँच बड़े कारण है। इसमें विविध जनसंख्या, विविध जलवायु वाले क्षेत्र, प्रतिभाशाली मान पूँजी पूल, बायो प्रोडक्ट की डिमाँड और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की दिशा में आसानी शामिल है।
‘स्टार्टअप्स’ में इन्वेस्टर्स की संख्या में 9 गुना की वृद्धि
अपने संबोधन के दौरान अटल इनोवेशन मिशन, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा कि जब से सरकार ने स्टार्टअप इंडिया मिशन की शुरुआत की है, तब से देश में बायोटेक स्टार्टअप्स में निवेश करने वालों की संख्या में 9 गुणा की बढ़त दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 2014 में देश में केवल 6 बायो इन्क्यूबेटर्स थे, लेकिन अब ये बढ़कर 75 हो गए हैं। वहीं जहाँ 8 साल पहले देश में 10 बायोटेक थे, वो अब बढ़कर 700 से अधिक हो गए हैं।
इसके साथ ही उर्जा के क्षेत्र में भारत ने पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल ब्लेंडिंग के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। वहीं 20 प्रतिशत के टार्गेट को 2030 से घटाकर 2025 कर दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में पॉलिसी से लेकर रिफॉर्म तक हर तरह के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के मुताबिक, देश में सरकार ही सबकुछ जानती है और सबकुछ अकेले ही कर लेगी, इस कार्य संस्कृति को पीछे छोड़ देश अब ‘सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बायोटेक सेक्टर को सबसे अधिक माँग वाला सेक्टर बताया।