एग्जिट पोल आने के बाद पूर्व केंद्रीय मत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कुछ खास दावे किए हैं। उन्होंने केरल में भाजपा के पॉजिटिव रिजल्ट की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस बार ईसाई समुदाय ने भाजपा को भारी संख्या में वोट दिया है।
उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा केरल में भाजपा को 20-24 प्रतिशत वोट शेयर मिलेगा, उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय ने भारी संख्या में पार्टी को वोट दिया है।
वह बोले, “मैं केरल का प्रभारी था, जिस तरह से हमारे सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चुनाव के लिए प्रचार किया था। हमारे वोट पिछली बार के 12 प्रतिशत से लगभग दोगुने हो गए हैं, यह 20-24 प्रतिशत तक जा सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ईसाई समुदाय ने मतदान किया है भारी संख्या में।”
BJP workers visited Christian homes during Christmas to create goodwill, similar exercise will be undertaken on Ramzan: Prakash Javdekar pic.twitter.com/eghAjrxavV
— Newsum (@Newsumindia) March 3, 2023
उन्होंने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “केरल में कॉन्ग्रेस भी कम्युनिस्ट पार्टी की तरह सांप्रदायिक राजनीति करने लगी। यह पीएम मोदी के कारण हुआ है। राज्य के 3.5 करोड़ लोगों में से 2 करोड़ लोगों को केंद्रीय योजनाओं से लाभ मिला है। बुनियादी ढाँचे में विकास से भी लोग प्रभावित है।”
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी दक्षिणी राज्यों से सबसे ज्यादा सांसदों वाली पार्टी बनकर उभरेगी। वह बोले “केरल के बहुत से लोग भारत के बाहर काम करते हैं, उन्हें यह भी लग रहा है कि भारत की प्रतिष्ठा विश्व स्तर पर बढ़ी है और उन्हें भाजपा को वोट देना चाहिए … लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा किया है, उन्होंने देश के भविष्य और उनके लिए वोट किया है बच्चों, और हमें विश्वास है कि हम एग्ज़िट पोल के पूर्वानुमानों से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”