Saturday, July 27, 2024
Homeराजनीतिकर्नल अजय कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा, पार्टी ने बनाया था CM चेहरा:...

कर्नल अजय कोठियाल ने AAP से दिया इस्तीफा, पार्टी ने बनाया था CM चेहरा: कहा – पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, युवाओं के हित में छोड़ रहा पार्टी

देवभूमि उत्तराखंड वो राज्य हैं, जहाँ पूर्व सैनिकों की एक बड़ी आबादी निवास करती है। इसी को देखते हुए अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के इरादे से अरविंद केजरीवाल ने कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया था।

उत्तराखंड (Uttarakhand) में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और चुनावों के दौरान पार्टी की मुख्यमंत्री का चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay kothiyal) ने बुधवार (18 मई 2022) को चौंकाने वाला कदम उठाते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्विटर पर सार्वजनिक रूप से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि वह पूर्व सैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा कर रहे हैं।

कर्नल कोठियाल ने आप से अपना इस्तीफा ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ।” उल्लेखनीय है कि कर्नल कोठियाल पिछले साल अप्रैल में ही इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

देवभूमि उत्तराखंड वो राज्य हैं, जहाँ पूर्व सैनिकों की एक बड़ी आबादी निवास करती है। इसी को देखते हुए अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के इरादे से अरविंद केजरीवाल ने कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा बनाया था। पार्टी ने सत्ता में आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के अलावा कोठियाल की सैन्य सेवा की साख पर भरोसा किया था। दरअसल, सेना में रहते हुए कोठियाल का एक शानदार करियर था, जिसमें उनके नाम कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा पदक और पराक्रम पदक शामिल थे।

AAP का चुनावी दाँव हो गया था फेल

हालाँकि, जिस उम्मीद से आम आदमी पार्टी (AAP) ने ये दाँव खेला था, वो फेल हुआ और AAP चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत पाई। पार्टी की करारी हार के बाद शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला। सागर भंडारी सहित पार्टी के विद्रोही नेताओं के एक दल ने राज्य में AAP की हार के लिए कोठियाल को दोषी ठहराया। राज्य में कर्नल कोठियाल के नाम पर चुनाव लड़े गए। हर बैनर में उनकी फोटो थी। इसलिए उन्हें भी हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। लेकिन अब तक उन्होंने न तो मीडिया के सामने और न ही किसी पार्टी कार्यकर्ता के साथ ऐसा किया है।

बहरहाल अजय कोठियाल ने पार्टी के अंदर मुखर होते विरोध के स्वर और चुनावी प्रदर्शन का सामना करने के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देते हुए AAP से अलग होने का फैसला किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘तुम कोटा के हो ब#$द… कोटा में रहना है या नहीं तुम्हें?’: राजस्थान विधानसभा में कॉन्ग्रेस विधायक ने सभापति और अधिकारियों को दी गाली,...

राजस्थान कॉन्ग्रेस के नेता शांति धारीवाल ने विधानसभा में गालियों की बौछार कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने सदन में सभापति को भी धमकी दे दी।

अग्निवीरों को पुलिस एवं अन्य सेवाओं की भर्ती में देंगे आरक्षण: CM योगी ने की घोषणा, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सरकारों ने भी रिजर्वेशन...

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और एमपी एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -