कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों में कॉन्ग्रेस की करारी शिकस्त के बाद इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। दिनेश गुंडू राव ने कॉन्ग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कॉन्ग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दिया था। 15 सीटों पर हुए ये उपचुनाव येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण थे।
गुंडू राव ने कहा, “मैं हार की ज़िम्मेदारी ले रहा हूँ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ।”
सिद्धारमैया ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा, “विधायक दल के नेता के रूप में, मुझे लोकतंत्र का सम्मान करना चाहिए। मैंने कॉन्ग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में इस्तीफ़ा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफ़ा सोनिया गाँधी जी को सौंप दिया है।”
Dinesh Gundu Rao,Congress: I am taking responsibility and
— ANI (@ANI) December 9, 2019
resigning from the post of party’s Karnataka State President. #KarnatakaBypolls pic.twitter.com/C8YEr870lI
Siddaramaiah, Congress: As a leader of legislative party, I need to respect democracy. I have resigned as Congress Legislative Party leader. I have submitted my resignation to Sonia Gandhi Ji. #KarnatakaBypolls pic.twitter.com/ZkeVu7lBHG
— ANI (@ANI) December 9, 2019
ग़ौरतलब है कि भाजपा के पास 105 विधायक थे, जिसमें एक निर्दलीय विधायक भी शामिल था। इसीलिए कॉन्गेस की नज़र भी कर्नाटक के उप चुनाव के नतीजों पर लगातार बनी हुई थी, क्योंकि इसके नेता JD (S) के साथ फिर से गठजोड़ कर सरकार बनाने की फ़िराक में थे। जानकारी के अनुसार, कॉन्ग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा था कि नतीजों के बाद बहुत सी चीजें बदल जाएँगी। दरअसल, येदियुरप्पा की सरकार बनने से पहले कॉन्ग्रेस-JD (S) की सरकार में कॉन्ग्रेस के 14 और JD (S) के तीन विधायकों द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने से गठबंधन सरकार गिर गई थी।
इसके बाद सभी बागी विधायकों को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य घोषित कर दिया था। उन्हीं 15 सीटों पर उप चुनाव कराए गए हैं। बता दें कि बीजेपी का इस चुनाव से वोट पर्सेंट बढ़ा है। चुनाव आयोग से प्राप्त आँकड़ों के अनुसार, बीजेपी पार्टी को 49.7% वोट हासिल हुए हैं, जबकि कॉन्ग्रेस को 31% वोट मिले। इसके अलावा, कुमारस्वामी की JD (S) को तगड़ा झटका लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई। आँकड़ों के अनुसार, JD (S) को सबसे कम यानी 13.3% ही वोट मिले हैं।
ये भी पढ़ें: सोनिया गाँधी को झटका, सिद्धारमैया ने सौंपा इस्तीफ़ा: कर्नाटक उप चुनाव में पार्टी की हुई छीछालेदर
कर्नाटक उपचुनाव पर कुमारस्वामी का बयान- हम दुःखी थे, लेकिन हमसे ज़्यादा दुःखी 3 और लोग थे
हम भी रेले गए थे, तुम भी रेले जाओगे: उद्धव ठाकरे को मिली कुमारस्वामी की चिट्ठी
पत्रकार नेतागिरी करे तो वो ‘धोबी का कुत्ता’ बन भी सकता है, बना भी सकता है: हिंदी में सत्य का सामना
लिबरलों को मिली ‘रूदन कक्ष’ हेतु 5 वर्गफीट जमीन, रवीश को पेपर रोल, राठी-कामरा के लिए ChiRAnDh योजना