मध्य प्रदेश कॉन्ग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को जमानत देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है। उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की बात कर रहे थे। पटेरिया को मंगलवार (13 दिसंबर 2022) सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने जमानत से इनकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, उनकी पार्टी ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है।
हालाँकि, दिग्विजय सिंह सरकार में मंत्री रह चुके पटेरिया को इस बात का कोई अफसोस नहीं है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद कोर्ट से बाहर निकलते हुए कॉन्ग्रेस नेता पटेरिया ने मीडियाकर्मियों को विक्ट्री साइन दिखाया और इसे विचारधारा की लड़ाई बताया। उन्होंने कहा, “यह विचारधारा की लड़ाई है। मैंने ये शब्द नहीं कहे हैं। मैं महात्मा गाँधी का अनुयायी हूँ।”
MP | Congress leader Raja Pateriya shows victory sign after a court rejected his bail plea
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 13, 2022
“It’s a fight of ideology.I haven’t said those words. I’m a follower of Mahatma Gandhi,” he says
He was arrested by Panna Police today, in connection with his alleged ‘kill Modi’ remarks pic.twitter.com/56QdV5uwNz
दरअसल, कॉन्ग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का वायरल वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। उनके खिलाफ पन्ना के पवई पुलिस थाने में IPC की धारा 451, 504, 505 (1-B), 505 (1-C), 506, 153-B (1)(C) के तहत मामला दर्ज किया गया था।
वायरल वीडियो में पटेरिया ने कहा था कि ‘पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहो’। उन्होंने कहा, “मोदी चुनाव खत्म कर देगा, वो धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बाँट देगा। दलितों का, वनवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने पर तत्पर रहो।” वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पहले पटेरिया ने हत्या की बात कही और उसके बाद उसे संभालते हुए बोले, “मोदी की हत्या का मतलब मोदी को हराने के लिए तैयार रहो। कार्यकर्ता की उपेक्षा नेता की उपेक्षा होती है।”
संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो – एमपी कांग्रेस नेता राजा पटेरिया।
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 12, 2022
The Congress is increasingly getting desperate and planning to assassinate PM Modi. We have seen how Channi’s administration, in the run up to Punjab elections, almost executed the plan… pic.twitter.com/wtsQpgVRWo
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद राजा ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि उनके कहने का मतलब था कि चुनाव में मोदी को हराओ। उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।