Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिकॉन्ग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ा, लोगों ने कहा- इसकी चौधराहट...

कॉन्ग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ा, लोगों ने कहा- इसकी चौधराहट पर लगाम लगनी चाहिए, गिरफ्तार करके जेल भेजो

"ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने में कॉन्ग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं। कॉन्ग्रेस की महिला नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी से बदसलूकी की और कॉलर पकड़कर खींचा। हद है, कुछ तो शर्म कीजिए।"

नेशनल हेराल्ड मामले में कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) से ईडी लगातार पूछताछ कर रही है। इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आगबबूला हो रहे और जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कॉन्ग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रेणुका चौधरी (Renuka Choudhary) का एक पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हैदराबाद में पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान वह एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान 7 से 8 महिला पुलिसकर्मियों ने मिलकर उन्हें काबू किया। इस घटना के बाद से वह यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।

एक राजेंद्र शर्मा लिखते हैं, “रेणुका चौधरी को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजो, सरकार के काम में बाधा पहुँचाना गंभीर अपराध है, इसकी चौधराहट पर लगाम लगाना चाहिए।”

शिवम त्यागी लिखते हैं, “पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ कर अभद्रता करती रेणुका चौधरी। अहंकार देख रहे हैं…।ये है कॉन्ग्रेस मतलब रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया।”

अनिला सिंह लिखती हैं, “ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने में कॉन्ग्रेस ने सारी हदें पार कर दी हैं। कॉन्ग्रेस की महिला नेता रेणुका चौधरी ने पुलिसकर्मी से बदसलूकी की और कॉलर पकड़कर खींचा। हद है, कुछ तो शर्म कीजिए।”

एक और यूजर ने लिखा, “कॉन्ग्रेस की सरकार न रहने पर इतनी हेकड़ी पुलिस वाले पर दिखा रही हैं रेणुका चौधरी, सोचिए जब कॉन्ग्रेस की सरकार थी तब ये क्या करती होगी। मुझे तो पूतना की याद आ गई।”

गौरतलब है कि दिल्ली में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर ईडी की कार्रवाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर भी हमला बोला। उनका कहना है कि राहुल गाँधी को इस मामले में जानबूझकर फँसाया जा रहा है। राहुल गाँधी हर मोर्चे पर सरकार से सवाल करते रहे हैं, इसलिए सरकार उनको परेशान कर रही है।

बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राहुल गाँधी से लगातार तीसरे दिन बुधवार (15 जून 2022) को कई घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान राहुल ने ईडी को बताया कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया लिमिटेड (YIL) के अधिग्रहण से संबंधित सभी लेन-देन कॉन्ग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ही देखते थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यंग इंडिया लिमिटेड द्वारा लिए गए लोन की कोई भी जानकारी होने से इनकार किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने इसकी सारी जिम्मेदारी वोरा पर डाल दी। कॉन्ग्रेस सचिव प्रणव झा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि ईडी की कार्रवाई न्यायिक प्रक्रिया के तहत है और उसे लीक करना अपराध है। इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। ईडी राहुल से अब तक कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी ने केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी को 17 जून 2022 को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -