Friday, March 24, 2023
Homeराजनीतिराम मंदिर निर्माण के लिए कॉन्ग्रेस की बागी MLA अदिति सिंह ने दिए ₹51...

राम मंदिर निर्माण के लिए कॉन्ग्रेस की बागी MLA अदिति सिंह ने दिए ₹51 लाख की समर्थन राशि

कॉन्ग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत बड़ा सौभाग्य है कि जीवन में बहुत बड़ी चीज हो रही है और इस कार्यक्रम में जो पवित्रता है उसे बनाए रखें, कोई भी आज पार्टी लाइन पर बात नहीं करे।

राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। कई सियासी नेता मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे रहे हैं। इस बीच, उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर सीट से कॉन्ग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपए चंदे में दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, “मैं अपनी टीम और समर्थकों की तरफ से विश्व हिंदू परिषद को योगदान दे रही हूँ। इसमें सभी ने सहयोग किया है।”

अदिति सिंह ने कहा, “आज अगर पापा होते तो वो कार्यक्रम को देखकर बहुत खुश होते। ये हम लोगों के जीवन में बहुत बड़ी चीज हो रही है। उन्‍होंने कहा आज कार्यक्रम की जो पवित्रता है हम उसको बनाए रखें। हम आज पार्टी लाइन पर बात ना करें। हम जातिवाद, धर्मवाद से ऊपर उठ कर बात करें।”

इस मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि के निर्माण कार्य का नींव का कार्य मकर संक्रांति से शुरू हो गया। 400 फीट लंबा 250 फीट चौड़ी, 50 फीट गहरा मलबा हटाया गया है। मंदिर की नींव की तैयारी के लिए देश के इंजीनियररिंग संस्था आईआईटी बॉम्बे, गुहाटी, मद्रास, एनआईटी ने टाटा और एलएनटी ने गुण दोष के आधार पर चर्चा की। 400 फीट जमीन की गहराई पर रिसर्च किया गया। सरयू नदी का किनारा है, नदी कभी भी अपना बहाव बदल सकती है, उस पर चर्चा हुई। भगवान का यह मंदिर 36 से 39 महीनों में बन जाएगा।

दान देने वालों को 50 फीसदी आयकर छूट

चंपत राय ने बताया कि मंदिर बनाने में पत्थर और ताँबे का उपयोग होगा, लोहे का उपयोग नहीं होगा। मंदिर की बाउंड्री वाल लगभग 6 एकड़ में बनेगी। मंदिर निर्माण के लिए सम्पूर्ण समाज के समर्पण का अभियान चल रहा है। समर्पण का अभियान 45 दिन का है, जो 27 फरवरी को पूरा हो जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि लगभग 5 लाख गाँव का समर्पण हमें मिलेगा। शहरों के लोग भी समर्पण करेंगे। उन्‍होंने कहा कि आधी आबादी तक पहुँचने का लक्ष्य है। 3 तरह के कूपन है, 10, 100 और 1000 रुपए और अधिक देने वालो के लिए रसीद छापी है। दान देने वालों को 50 फीसदी आयकर छूट मिलेगी।

गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर सीट से कॉन्ग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने सोनिया गाँधी पर आरोप लगाया कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद से वह दो बार ही रायबरेली में आम जनता से मिली हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बाद उन्होंने कभी भी जिले की जनता से मुलाकात करने की कोशिश नहीं की और न ही वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई हैं।

उन्होंने कहा था, “अगर जनता आपको वोट देकर चुनती है, तो उस जनता की आपको प्रत्येक तरह से मदद और मुलाकात करते रहनी चाहिए। हम किसी पार्टी विशेष की बात नहीं कर रहे हैं। हम सभी राजनीतिक नेताओं की बात करते हैं जो भी चुनाव जीत कर आता है वह अपनी जनता के प्रति पूरी तरह से जिम्मेदार होना चाहिए। जो अच्छा काम करेगा, उसकी तारीफ भी करूँगी।”

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दरभंगा के एक मोहल्ले में लगा ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखा झंडा, पुलिस ने ‘आपत्तिजनक पोस्टर’ बता दर्ज किया केस: मुस्लिम संगठन ने पत्र लिखकर चेताया...

नवरात्रि में हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाने पर बिहार की पुलिस ने चार नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

‘क्या अंकित शर्मा की हत्या के बारे में जानते थे संजय सिंह, ताहिर हुसैन से फोन पर हो रही थी बात’: AAP सांसद से...

ताहिर हुसैन समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप तय होने के बाद कपिल शर्मा ने संजय सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
250,882FollowersFollow
416,000SubscribersSubscribe