मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) द्वारा कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के कुछ घंटों बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में खड़गे देश को सनातन धर्म पर शासन करने के बारे में चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
कॉन्ग्रेस नेता और अब अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे का यह वीडियो साल 2019 के आम चुनाव के पहले का है। इस वीडियो में खड़गे पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पहले कार्यकाल की आलोचना करते हैं और फिर देश में सनातन धर्म के शासन के बारे में देशवासियों को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ट्विटर से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम समेत तमाम सोशल साइट्स में वायरल हो रहे इस वीडियो में मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं, “साढ़े चार कदम भी नहीं चले और हमसे पूछ रहे हैं कि क्या किया। अगर मोदी जी को देश में ऐसे ही शक्ति मिलेगी तो समझो फिर इस देश में सनातन धर्म और आरएसएस की हुकूमत आएगी।”
“If Modi becomes PM again then Sanatan Dharma will rule India..We must stop him!”
— Vasudha (@WordsSlay) September 30, 2022
Mallikarjun Kharge, Congress President poll candidate pic.twitter.com/0gvjkf8dLE
यह पहला मौका नहीं है, जब किसी कॉन्ग्रेस नेता सनातन धर्म के खिलाफ बयान का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई कॉन्ग्रेसी नेता हिन्दू, हिंदुत्व और सनातन के खिलाफ बोलते रहे हैं।
बता दें कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम आने के बदा दिग्विजय सिंह खुद को इस रेस से अलग कर लिया था। कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद के नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले दिग्विजय सिंह ने गुरुवार (29 सितंबर 2022) को कहा था कि वे कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर के खिलाफ कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।