‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Congress Leader Rahul Gandhi) दिल्ली पहुँचे और यहाँ उन्होंने कई आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा को हिंसक और सांप्रदायिक बताते हुए कहा कि इस यात्रा में कुत्ते भी आए, लेकिन उन्हें किसी ने नुकसान नहीं पहुँचाया, क्योंकि यहाँ हिंसा नहीं है।
राहुल गाँधी ने कहा, “इस यात्रा में हिंसा दिखी… नहीं। किसी ने किसी नहीं मारा… नहीं। किसी ने किसी को गाली दी… नहीं। आपने नफरत देखी… बिल्कुल नहीं। इसमें किसी ने ये पूछा कि भइया तुम्हारा धर्म क्या है? किसी ने पूछा कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, क्या हो? नहीं। किसी ने ये पूछा कि तुम स्त्री हो या पुरुष हो… नहीं। किसी ने पूछा कि तुम्हारी क्या जाति है… बिल्कुल नहीं।”
राहुल गाँधी ने आगे कहा, “किसी ने कपड़े भी नहीं पूछे। इस यात्रा में कुत्ते भी आए, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं मारा। इसमें गाय भी आई… भैंस भी आई… सूअर भी आए। मैंने देखा। सब जानवर आए। सब लोग आए। लेकिन, यहाँ पर कोई नफरत नहीं दिखी। जैसा हमारा हिंदुस्तान है, वैसे ही ये यात्रा है। कोई नफरत नहीं, कोई हिंसा नहीं, कोई गलत सवाल नहीं।”
यात्रा के बारे में बताते हुए राहुल गाँधी ने कहा, “कभी-कभी कोई गिर जाता… जैसे कि हमारे हरियाणा के PCC (प्रदेश अध्यक्ष) गिरे। धड़ाम से गिरे। केरला के सब नेता गिर गए। एक सेकेंड में लोग उनको उठा लेते। एक सेकेंड में। टाइम नहीं लगता था।”
#WATCH | In Bharat Jodo Yatra, dogs also came but no one harmed them. Cow, buffaloes, pigs, all animals came. This Yatra is like our India, no hatred, no violence: Congress MP Rahul Gandhi in Delhi pic.twitter.com/2eGIujo8jJ
— ANI (@ANI) December 24, 2022
भारत जोड़ो यात्रा और इसमें शामिल हुए लोगों की राहुल गाँधी द्वारा ऐसी व्याख्या करने पर सोशल मीडिया यूजर मजे ले रहे हैं। लोग ट्विटर पर तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही coolfunnytshirt नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अरे कोई इंसान भी तो आया होगा आपकी यात्रा में…वोट तो इंसान ही देंगे।”
arre koi insaan bhi to aaye tumhari yatra mein.. vote to insaan hi denge..
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) December 24, 2022
अमन बिंदल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ये तो पता था कि जानवर हैं उस यात्रा में, लेकिन आज उनकी भी जाति बता दी गई।”
Yeh to pata tha ki janwar hi us yatra mein lekin aaj unki bhi jaati bata ji gayi..🤣🤣🤣🤣
— aman bindal🇮🇳 (@amanbindal24) December 24, 2022
शरद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “वह साल 2022 को शानदार तरीके से समाप्त करने के मिशन पर हैं। पूरे देश को इसे सुनकर 1 जनवरी तक हँसना चाहिए। उन्होंने कुछ ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया है।”
He is on a mission to end 2022 on high note. Whole nation should laugh listening to this till jan 1. He has set some target 😂
— Sharath (@Sharath90701768) December 24, 2022
सीए श्वेता श्रीनिवासन नाम की एक यूजर ने लिखा, “किसी ने पूछा नहीं कि आप स्त्री हो या पुरुष…। भाई इसमें पूछने वाली क्या बात होती है, देखकर पता चल जाएगा।”
Kisine pucha nahi ke aap stree ho yaa purush. Bhai isme puchne wali kya baat hoti hai, dekh ke pata chal jayega 🤦♀️
— CA Swetha Srinivasan (@swethasrini1511) December 24, 2022
ललित जैन नाम के यूजर ने लिखा, “मेरा सिर चकराना शुरू हो गया है। यद्यपि वह खुद मान रहा है कि मेरी यात्रा भारत की तरह है जहाँ पर कोई घृणा और हिंसा नहीं है।”
BJY में,कुत्ते भी आए लेकिन किसी ने उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाया।गाय, भैंस,सूअर,सभी जानवर आए।यह यात्रा हमारे भारत की तरह है,कोई घृणा नहीं,कोई हिंसा नहीं:राहुल
— Lalit Jain (@lalitjain1958) December 24, 2022
मेरा सिर चकराना शुरू हो गया है यद्यपि वह खुद मान रहा है कि मेरी यात्रा भारत की तरह है जहां पर कोई घृणा और हिंसा नहीं है।
अभिषेक नाम के यूजर ने कहा, “अभी यही सब हम कह दें कि हाँ भाई सबको मालूम है कि इस रोड शो में कुत्ते, सुअर और गधे आए तो लोगों को बुरा लग जाता है।”
Abhi yehi sab hum keh de ki haan bhai sabko malum hai ki is road show me kutte, suar aur gadhe aye h to logo ko bura lag jata h
— Abhishek_Bisen (@abhi_bisen) December 24, 2022
प्रशांत मोरानकर नाम के यूजर ने लिखा, “हाहाहा… खुद के सगे, साथी, कार्यकर्ता, नेता जो भी आए इसके साथ यात्रा में, उनको ही कुत्ते, सुअर बोल रहा….।”
हाहाहा… खुद के सगे, साथी, कार्यकर्ता, नेता जो भी आए इसके साथ यात्रा मे, उनको ही कुत्ते, सुअर बोल रहा…. 😂😂
— Prashant Morankar (@PMMorankar) December 24, 2022