Monday, June 17, 2024
Homeराजनीति'कुत्ते आए, भैंस आई और सूअर भी आया...': राहुल गाँधी कर रहे थे 'भारत...

‘कुत्ते आए, भैंस आई और सूअर भी आया…’: राहुल गाँधी कर रहे थे ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का बखान, लोग बोले- लगता है यही लोग कॉन्ग्रेस को वोट देंगे

यात्रा के बारे में बताते हुए राहुल गाँधी ने कहा, "कभी-कभी कोई गिर जाता... जैसे कि हमारे हरियाणा के PCC (प्रदेश अध्यक्ष) गिरे। धड़ाम से गिरे। केरला के सब नेता गिर गए। एक सेकेंड में लोग उनको उठा लेते। एक सेकेंड में। टाइम नहीं लगता था।"

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Congress Leader Rahul Gandhi) दिल्ली पहुँचे और यहाँ उन्होंने कई आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा को हिंसक और सांप्रदायिक बताते हुए कहा कि इस यात्रा में कुत्ते भी आए, लेकिन उन्हें किसी ने नुकसान नहीं पहुँचाया, क्योंकि यहाँ हिंसा नहीं है।

राहुल गाँधी ने कहा, “इस यात्रा में हिंसा दिखी… नहीं। किसी ने किसी नहीं मारा… नहीं। किसी ने किसी को गाली दी… नहीं। आपने नफरत देखी… बिल्कुल नहीं। इसमें किसी ने ये पूछा कि भइया तुम्हारा धर्म क्या है? किसी ने पूछा कि तुम हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो, ईसाई हो, क्या हो? नहीं। किसी ने ये पूछा कि तुम स्त्री हो या पुरुष हो… नहीं। किसी ने पूछा कि तुम्हारी क्या जाति है… बिल्कुल नहीं।”

राहुल गाँधी ने आगे कहा, “किसी ने कपड़े भी नहीं पूछे। इस यात्रा में कुत्ते भी आए, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं मारा। इसमें गाय भी आई… भैंस भी आई… सूअर भी आए। मैंने देखा। सब जानवर आए। सब लोग आए। लेकिन, यहाँ पर कोई नफरत नहीं दिखी। जैसा हमारा हिंदुस्तान है, वैसे ही ये यात्रा है। कोई नफरत नहीं, कोई हिंसा नहीं, कोई गलत सवाल नहीं।”

यात्रा के बारे में बताते हुए राहुल गाँधी ने कहा, “कभी-कभी कोई गिर जाता… जैसे कि हमारे हरियाणा के PCC (प्रदेश अध्यक्ष) गिरे। धड़ाम से गिरे। केरला के सब नेता गिर गए। एक सेकेंड में लोग उनको उठा लेते। एक सेकेंड में। टाइम नहीं लगता था।”

भारत जोड़ो यात्रा और इसमें शामिल हुए लोगों की राहुल गाँधी द्वारा ऐसी व्याख्या करने पर सोशल मीडिया यूजर मजे ले रहे हैं। लोग ट्विटर पर तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। ऐसे ही coolfunnytshirt नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “अरे कोई इंसान भी तो आया होगा आपकी यात्रा में…वोट तो इंसान ही देंगे।”

अमन बिंदल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ये तो पता था कि जानवर हैं उस यात्रा में, लेकिन आज उनकी भी जाति बता दी गई।”

शरद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “वह साल 2022 को शानदार तरीके से समाप्त करने के मिशन पर हैं। पूरे देश को इसे सुनकर 1 जनवरी तक हँसना चाहिए। उन्होंने कुछ ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया है।”

सीए श्वेता श्रीनिवासन नाम की एक यूजर ने लिखा, “किसी ने पूछा नहीं कि आप स्त्री हो या पुरुष…। भाई इसमें पूछने वाली क्या बात होती है, देखकर पता चल जाएगा।”

ललित जैन नाम के यूजर ने लिखा, “मेरा सिर चकराना शुरू हो गया है। यद्यपि वह खुद मान रहा है कि मेरी यात्रा भारत की तरह है जहाँ पर कोई घृणा और हिंसा नहीं है।”

अभिषेक नाम के यूजर ने कहा, “अभी यही सब हम कह दें कि हाँ भाई सबको मालूम है कि इस रोड शो में कुत्ते, सुअर और गधे आए तो लोगों को बुरा लग जाता है।”

प्रशांत मोरानकर नाम के यूजर ने लिखा, “हाहाहा… खुद के सगे, साथी, कार्यकर्ता, नेता जो भी आए इसके साथ यात्रा में, उनको ही कुत्ते, सुअर बोल रहा….।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जगन्नाथ मंदिर में फेंका गया था गाय का सिर, वहाँ हजारों की भीड़ ने जुट कर की महा-आरती: पूछा – खुलेआम कैसे घूम...

रतलाम के जिस मंदिर में 4 मुस्लिमों ने गाय का सिर काट कर फेंका था वहाँ हजारों हिन्दुओं ने महाआरती कर के असल साजिशकर्ता को पकड़ने की माँग उठाई।

केरल की वायनाड सीट छोड़ेंगे राहुल गाँधी, पहली बार लोकसभा लड़ेंगी प्रियंका: रायबरेली रख कर यूपी की राजनीति पर कॉन्ग्रेस का सारा जोर

राहुल गाँधी ने फैसला लिया है कि वो वायनाड सीट छोड़ देंगे और रायबरेली अपने पास रखेंगे। वहीं वायनाड की रिक्त सीट पर प्रियंका गाँधी लड़ेंगी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -