देश के राजा-महाराजाओं पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर हमला बोला है। पीएम मोदी ने राहुल गाँधी का नाम लिए बिना कहा कि कॉन्ग्रेस के शहजादे देश के राजा-महाराजाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केरल के वायनाड सीट से जीतने के लिए कॉन्ग्रेस ने प्रतिबंधित इस्लामी संगठन PFI की मदद ली।
कर्नाटक के बेलगाम (बेलगावी) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कॉन्ग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते। ये वोट बैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुल्तानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।”
कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते।
— BJP (@BJP4India) April 28, 2024
ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुलतानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।
– पीएम @narendramodi pic.twitter.com/yT2GhaSbyH
आक्रमणकारी मुगलों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “कॉन्ग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, जिसने हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया। कॉन्ग्रेस औरंगजेब की गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी से गठबंधन करती है। ये भूल गए, जिन्होंने हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट किया, गौ हत्याएँ कीं।”
दरअसल, राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान देश के राजा-महाराजाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, राजाओं-महाराजाओं का राज था। जो भी वो चाहते थे, कर देते थे। किसी की जमीन चाहिए होती थी, उसे उठाकर ले जाते थे।” इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब उनके इस बयान पर पीएम मोदी ने हमला बोला है।
Rahul Gandhi alleges that Rajput Kings used to grab lands from the poor & its Congress which fought against it. pic.twitter.com/wBUHPWWh8o
— deepak singh chandel (@deepaks80721367) April 27, 2024
रामेश्वर ब्लास्ट की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा, “जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तभी कॉन्ग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं, कॉन्ग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई… जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कॉन्ग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव करने में लगी है।”
पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस की सरकार तुष्टिकरण को प्राथमिकता देती है। उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं है। उनको सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है। बता दें कि कर्नाटक के कॉन्ग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी नेहा की सरेआम हत्या फयाज ने कर दी थी। तब हिरेमथ से इसे लव जिहाद बताया था, लेकिन कॉन्ग्रेस ने इसे लव स्टोरी कहा था।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Belagavi, Karnataka. https://t.co/QVzM0pfkXS
— BJP (@BJP4India) April 28, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत जब आगे बढ़ता है… भारत जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है, लेकिन कॉन्ग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है… परिवार हित में इतना उलझ गई है कि उसे देशहित की उपलब्धियाँ अच्छी नहीं लगती है। उन्होंने कहा कि EVM पर सवाल उठाकर कॉन्ग्रेस ने लोकतंत्र पर सवाल उठाया है।