जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की दुर्भाग्यपूर्ण हत्या का सहारा लेकर कॉन्ग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक हितों को साधने की कोशिश कर रही है। दरअसल, जापान के नारा शहर में एक व्यक्ति द्वारा आबे को गोली मारने के बाद कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने ट्विटर के जरिए दावा किया कि आबे का हत्यारा जापानी आत्मरक्षा बलों (एसडीएफ) का सदस्य था। इसी के साथ ही उन्होंने इसे भारत सरकार की अग्निपथ योजना से जोड़ने की कोशिश की।
ट्वीट में राजपूत ने कहा, “शिंजो आबे को शूटर तेत्सूयायागामी ने गोली मार दी। उसने जापान के एसडीएफ यानी सेना में बिना पेंशन के काम किया था।”
उल्लेखनीय है कि जापानी आत्मरक्षा बल जापान के वो सैन्य बल हैं, जिसमें जापान ग्राउंड सेल्फ-डिफेंस फोर्स, जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स और जापान एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स शामिल हैं। जापानी रक्षा बलों के कर्मियों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद एकमुश्त भुगतान मिलता है, लेकिन उनके लिए नियमित पेंशन योजना नहीं है। इसी को ध्यान में रखते हुए कॉन्ग्रेस नेता ने एसडीएफ की तुलना अग्निपथ से करने की कोशिश की, ताकि इस हत्या पर अपने लिए पॉलिटिकल प्वाइंट हासिल कर सकें। जबकि, दुनियाभर के नेताओं ने इसकी निंदा की है।
इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत के इस बयान की निंदा की है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कॉन्ग्रेस आधिकारिक प्रवक्ता ने शिंजो आबे की दर्दनाक हत्या को अपनी क्षुद्र राजनीति की पूर्ति के लिए इस्तेमाल किया।
There has to be a limit to this . This is embarrassing & quite disgusting. It is devoid of fact but it is devoid of morality & any sense of propriety to politicise the death of a great world leader & India’s true friend . I hope Congress will act on him without delay pic.twitter.com/roCW2ZqVhz
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) July 8, 2022
शहजाद पूनावाला ने कहा, “एक लिमिट होनी चाहिए। यह शर्मनाक और काफी निंदनीय है। यह न केवल तथ्यों से रहित है, बल्कि एक महान वैश्विक नेता और भारत के सच्चे मित्र की मृत्यु का राजनीतिकरण करने के लिए नैतिकता की भावना से भी रहित है। मुझे उम्मीद है कि कॉन्ग्रेस बिना देर किए उन पर कार्रवाई करेगी।”
बता दें कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शुक्रवार को नारा शहर में एक बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। पश्चिमी जापान में एक रैली को संबोधित करते हुए आबे को पीछे से गोली मार दी गई। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को लॉन्च किया है। इसका कॉन्ग्रेस समेत विपक्षी पार्टियाँ लगातार विरोध कर रही हैं।