कॉन्ग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी शुक्रवार (जनवरी 10, 2019) को वाराणसी पहुँचीं। वो यहाँ पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ गिरफ्तार हुए लोगों से मिलने गईं थीं। उन्होंने पहले राजघाट पर स्थित रविदास मंदिर में दर्शन किया। इसके बाद वह नाव से गंगा के रास्ते रामघाट पहुँचीं।
इस दौरान प्रियंका के साथ नाव पर जाते वक्त यूपी कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू गंगा की लहरों में जा गिरे। नाव पर चढ़ते समय संतुलन बिगड़ गया, जिससे अजय सिंह का पाँव फिसला और वो गंगा में गिर गए। हालाँकि वहाँ मौजूद सुरक्षाकमिर्यों और कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत संभाल लिया।
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra arrives at Panchganga Ghat in Varanasi, to meet students of Banaras Hindu University and members of civil society today. pic.twitter.com/DvVJjaCTnm
— ANI UP (@ANINewsUP) January 10, 2020
रविदास मंदिर में दर्शन करने के बाद प्रियंका गाँधी ने विजिटर बुक में लिखा, “मैं लंबे समय से यहाँ आना चाहती थी। रविदास मंदिर में दर्शन करने की मेरी इच्छा आज पूरी हो गई है। रविदास समुदाय के लोगों और मंदिर के सभी सेवादारों को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद।” इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन किया।
इस दौरान प्रियंका गाँधी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्यकर्ताओं और छात्रों समेत 59 लोगों से मिली, जो कि 19 दिसंबर 2019 को सीएए के खिलाफ विरोध करने को लेकर जेल गए थे। हाल ही में वो जमानत पर रिहा हुए थे। प्रियंका गाँधी ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी एक ऐसी लीगल सेल बनाएगी, जो सीएए के विरोध में देश भर में जेल जाने वाले लोगों को मुकदमा लड़ने में न्यायिक सहायता दे सके। आगे प्रियंका ने कहा कि CAA के विरोध में जेल जाने वालों के साथ उनकी पार्टी खड़ी है। कॉन्ग्रेस पार्टी की सरकार आएगी तो सभी के मुकदमे खत्म किए जाएँगे। इस समय मुकदमा लड़ने में कॉन्ग्रेस पार्टी मदद करेगी।
हालाँकि, इस दौरान कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं और मीडिया को मंदिर से दूर रखा गया, जिसका कॉन्ग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि वे उन्हें प्रियंका से मिलने नहीं दे रहे। पंचगंगा घाट और राजघाट पर प्रियंका गाँधी से मिलने गए कार्यकर्ता रोके जाने पर नाराज होकर आपस में ही भिड़ गए और वहाँ उत्पात भी मचाया जिससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ता इतने पर भी नहीं रूके और राजघाट पर प्रियंका से मिलने के लिए जमकर धक्का-मुक्की भी की।
प्रियंका गाँधी की खुली पोल-पट्टी, देखिए JNU हिंसा में घायल छात्र से कैसे मुँह मोड़ा
‘जिन्ना हैं राहुल-प्रियंका, हमने तो नहीं कहा मुसोलिनी के फौजी थे सोनिया गाँधी के पिता’
‘UP में हिंसा के लिए वित्तीय मदद कर रही हैं प्रियंका गाँधी’
CAA पर ‘पॉलिटिक्स’ करने पहुँचीं प्रियंका गाँधी, आपस में ही लड़ गए कॉन्ग्रेसी: देखें Video