Saturday, October 12, 2024
Homeराजनीतिदिल्ली के बाद कर्नाटक में भी राहुल गाँधी पर केस दर्ज, BJP नेताओं ने...

दिल्ली के बाद कर्नाटक में भी राहुल गाँधी पर केस दर्ज, BJP नेताओं ने कराई FIR: अमेरिका में आरक्षण पर दिए बयान पर मचा बवाल

राहुल गाँधी ने कहा था कि समानता स्थापित होने के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी आरक्षण व्यवस्था खत्म करने पर विचार करेगी, जिसे भाजपा नेताओं ने संविधान विरोधी बताया। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सिख समुदाय पर की गई 'घृणित' टिप्पणी की निंदा करते हुए एफआईआर की पुष्टि की।

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह मामला उनके हालिया अमेरिका दौरे के दौरान दिए गए आरक्षण संबंधी बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कॉन्ग्रेस पार्टी समानता स्थापित होने के बाद आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने पर विचार करेगी। इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेताओं ने राहुल गाँधी पर संविधान विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता चलावादी नारायणस्वामी और भाजपा कानूनी समिति के समन्वयक वसंत कुमार समेत कई नेताओं ने उनके बयान की निंदा की और एफआईआर दर्ज कराई। भाजपा का कहना है कि राहुल गाँधी का यह बयान न केवल आरक्षण के खिलाफ है बल्कि यह समाज में विभाजन पैदा करने वाला भी है।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी राहुल गाँधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी। उनका आरोप है कि राहुल गाँधी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान सिख समुदाय के खिलाफ ‘घृणित’ टिप्पणी की, जिससे समाज में वैमनस्य बढ़ सकता है। इसके साथ ही, राहुल गाँधी की ‘हम आरक्षण हटा देंगे’ टिप्पणी को लेकर भाजपा ने उन्हें विभाजनकारी और उत्तेजक बयानबाजी का दोषी ठहराया है।

बता दें कि राहुल गाँधी ने कहा था कि भारत में समानता स्थापित होने के बाद कॉन्ग्रेस पार्टी आरक्षण व्यवस्था को खत्म करने के बारे में सोचेगी। हालाँकि बाद में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया जैसे कि मैं आरक्षण के खिलाफ हूँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम आरक्षण की सीमा को 50% से अधिक बढ़ाने जा रहे हैं।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) को राहुल गाँधी की हाल की अमेरिकी यात्रा के दौरान आरक्षण पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दिल्ली में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पंजाबी बाग, तिलक नगर, पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशनों में दर्ज की गई थी। इसके अलावा एक शिकायत बीजेपी ने राहुल गाँधी के खिलाफ मध्य प्रदेश में दर्ज कराई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -