कॉन्ग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने गुरुवार (सितंबर 17, 2019) को केंद्र सरकार से अपने मतभेद का कारण बताते हुए पाकिस्तान के प्रति अपना रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि POK पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं है और उसने चीन को वह हिस्सा दे दिया जो उसका है ही नहीं।
कॉन्ग्रेस नेता ने इस दौरान स्पष्ट किया कि पीओके को लेकर सरकार के रुख से उन्हें कोई मतभेद नहीं है, लेकिन जिस तरीके से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने के बाद सरकार ने मुद्दे को ‘डील’ किया है वो संविधान के अनुरूप नहीं है।
#Congress leader #ShashiTharoor on Thursday said that #Pakistan has no right over Pakistan-occupied-Kashmir and it has given a territory to #China which does not belong to it.#DCNation https://t.co/L6HdjFUvBS
— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) September 20, 2019
थरूर ने गुरुवार को ऑल इंडिया कॉन्ग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जहाँ उन्होंने बताया, ” मेरे केंद्र सरकार के साथ POK पर कोई गंभीर मतभेद नहीं हैं, लेकिन अंदर से मैं (आर्टिकल 370 को लेकर) असहमत हूँ, उन्होंने संविधान की आत्मा को ठेस पहुँचाया है।” आगे पाकिस्तान के लिए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं है, कि वो चीन को वह हिस्सा दें, जो उसका है ही नहीं।”
‘Difference with Centre not on PoK, but on Article 370’: @ShashiTharoor https://t.co/0OOeD0ZSuR pic.twitter.com/bq96sllqoE
— Hindustan Times (@htTweets) September 20, 2019
उन्होंने इस बातचीत में गाय से जुड़े मॉब लिंचिंग के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से देश की छवि खराब हो रही है। उन्होंने कहा, “जब मैं विदेश जाता हूँ तो वहाँ लोग पूछते है कि भारत में गाय के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है, गाय के नाम पर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं ने एक ऐसा माहौल बना दिया है जिसके कारण निवेशक देश में निवेश करने से कतरा रहे हैं।”
I don’t have any serious difference with the govt’s stand on the PoK but internally I differ with the govt. They have violated spirit of the Constitution. Pakistan has no right on the PoK&they have given the territory to China which does not belong to themhttps://t.co/7NIBT5yCx0
— INCian (@INCTharoorian) September 20, 2019
इसके बाद बालाकोट स्ट्राइक पर भी थरूर बात करने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स इस बात का खुलासा करती है कि 26 फरवरी को हुई बालाकोट स्ट्राइक में एक भी आतंकी नहीं मारा गया।
उन्होंने कहा “कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने बालाकोट हमले की तस्वीरें प्रकाशित कीं और यह सबूत दिया है कि बालाकोट हवाई हमले में कोई आतंकवादी नहीं मारा गया। जो सबूत उनके पास हैं, वो हमारी सरकार के पास नहीं। अगर सरकार कहती है कि ये स्ट्राइक प्रभावी थी और इसमें आतंकी मारे गए, तो इन्हें सबूत दिखाने चाहिए।”
थरूर के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय माध्यमों का दर्शाया जो भी उन्होंने देखा, उससे लगता है कि कुछ बड़ा नहीं हुआ है लेकिन सिर्फ़ एक संदेश गया है कि हमारे प्लेन पाकिस्तान की हवाई क्षेत्र में गए और उन्होंने लक्ष्य साधा। इसलिए उन्हें लगता है कि ये एक बड़ा संदेश था जो बताता था कि वो चुप नहीं रहेंगे और प्रतिक्रिया देंगे।