बिखर रहे INDI गठबंधन को समेटने के प्रयास में जुटी कॉन्ग्रेस को अब नया झटका समाजवादी पार्टी ने दिया है। समाजवादी पार्टी ने कॉन्ग्रेस से पहले सीटों का बँटवारे अंतिम निर्णय लेने के लिए कहा है। इसी के साथ अब इस बात पर भी संशय के बादल छाने लगे हैं कि अखिलेश यादव अपने सहयोगी राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में शामिल होंगे भी या नहीं। राहुल गाँधी अपनी यात्रा के साथ सोमवार (19 फरवरी 2024) को अमेठी पहुँच सकते हैं।
इंडिया टीवी ने सूत्रों के हवाले से खबर प्रकाशित की है कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे। समाजवादी पार्टी ने कॉन्ग्रेस से साफ कहा है कि सबसे पहले शीट शेयरिंग पर बात तय हो। सोमवार (19 फरवरी) को राहुल गाँधी की यह यात्रा अमेठी और रायबरेली से निकलेगी। पहले माना जा रहा था कि इस यात्रा में अखिलेश और राहुल गाँधी एक साथ दिखेंगे। अब मिल रही जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से भी कहा है कि वो फ़िलहाल इस यात्रा से दूरी बनाएँ।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सपा ने अभी तक अमेठी और रायबरेली के अपने जिलाध्यक्षों को अखिलेश यादव के आने का कोई भी कार्यक्रम नहीं भेजा है। साथ ही इन्हें किसी भी प्रकार की तैयारी करते भी नहीं देखा जा रहा है। हालाँकि इन जिलों में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता जोर-शोर से राहुल गाँधी के स्वागत की तैयारियाँ कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सोमवार (19 फरवरी) की दोपहर तक दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बँटवारा हो जाएगा। हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी भी पार्टी ने नहीं की है।
#BigNews: अखिलेश यादव के न्याय यात्रा में जाने पर सस्पेंस.. अखिलेश का राहुल की यात्रा में जाना तय नहीं.. @jyotimishra999 #AkhileshYadav #SP #BJP #Congress pic.twitter.com/llIViIfwGU
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) February 18, 2024
रिपब्लिक भारत का दावा है कि लखनऊ या रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य राहुल गाँधी की न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी में अपने महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहली बार न्याय यात्रा में शामिल होंगे। सलीम शेरवानी ने भी सपा के पद से इस्तीफा दे दिया है।
Rahul Gandhi Yatra entered UP and SP-Congress alliance went for a toss
— SSAK67 (@ssak67) February 18, 2024
Akhilesh Yadav refuses to join Rahul Gandhi for Bharat Jodo Nyay Yatra. Samajwadi Party-Congress alliance officially over pic.twitter.com/cTFeI7iwyv
बताते चलें कि आगामी 2024 लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी कॉन्ग्रेस को 15 से 16 सीटें ही देना चाहती है। हालाँकि कॉन्ग्रेस पार्टी कम से कम 21 से 22 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारना चाहती है। इस गतिरोध को दूर करने के लिए कई बार दोनों पार्टियों के नेता आपस में चर्चा कर चुके हैं जिसका अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है। सबसे ज्यादा खींचतान उन सीटों पर बताई जा रही है जो कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में हैं।