Sunday, September 1, 2024
Homeराजनीति'हाँ, ट्रांसफर के लिए देने पड़ते हैं पैसे': CM गहलोत के सवाल का शिक्षकों...

‘हाँ, ट्रांसफर के लिए देने पड़ते हैं पैसे’: CM गहलोत के सवाल का शिक्षकों ने एक सुर में दिया जवाब, फजीहत के बाद मुस्कुराते दिखे

सीएम के सवाल 'ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं?' पर वहाँ मौजूद टीचरों ने एक स्वर में 'हाँ' का जबाव दिया।" ये जवाब सुनकर मुख्यमंत्री के चेहरे की रंगत उड़ गई।

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मंगलवार (16 नवंबर, 2021) को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में वहाँ मौजूद शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर एक सवाल किया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह इस सवाल को लेकर खुद ही घिर जाएँगे।

दरअसल, गहलोत ने राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों से सवाल किया, ”कई बार तो हमने सुना है कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं? दुख की बात है कि शिक्षक को पैसे देकर ट्रांसफर करवाना पड़ता है। मैं समझता हूँ कि कोई ऐसी पॉलिसी बन जाए ताकि आपको पता हो कि आपका ट्रांसफर 2 साल में होगा।” सीएम के सवाल ‘ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं?’ पर वहाँ मौजूद टीचरों ने एक स्वर में ‘हाँ’ का जबाव दिया।” ये जवाब सुनकर मुख्यमंत्री के चेहरे की रंगत उड़ गई।

गहलोत ने दबी आवाज में ‘कमाल है’ कहा और आगे बढ़ गए। जैसे मानो वह इस सवाल को करने के बाद पछता रहे हो। गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में टीचरों का योगदान काफी सराहनीय रहा है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सीएम गहलोत ने सम्मान पाने वाले शिक्षकों को ट्वीट कर बधाई दी और कहा कि शिक्षक ही समाज निर्माता होते हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जनता की समस्याएँ सुन रहे थे गिरिराज सिंह, AAP पार्षद शहज़ादुम्मा सैफी ने कर दिया हमला: दाढ़ी-टोपी का नाम ले बोले केंद्रीय मंत्री –...

शहजादुम्मा मूल रूप से बेगूसराय के लखमिनिया का रहने वाला है। वह आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है जो वर्तमान में लखमिनिया से वार्ड पार्षद भी है।

चुनाव आयोग ने मानी बिश्नोई समाज की माँग, आगे बढ़ाई मतदान और काउंटिंग की तारीखें: जानिए क्यों राजस्थान में हर वर्ष जमा होते हैं...

बिश्नोई समाज के लोग हर वर्ष गुरु जम्भेश्वर को याद करते हुए आसोज अमावस्या मनाते है। राजस्थान के बीकानेर में वार्षिक उत्सव में भाग लेते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -