दिल्ली के शास्त्री भवन में आज दोपहर यकायक आग भड़क उठी। कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर वाले इस भवन की आग बुझाने में दमकल विभाग की गाड़ियाँ जुट गईं। पर अभी वह इमारत पूरी तरह से ठंडी भी नहीं हो पाई होगी कि कॉन्ग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी उस पर रोटियाँ सेंकने में जुट गए। उन्होंने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि मोदी सरकार फाइलें जला रही है।
Delhi: Fire breaks out at Shastri Bhawan, 7 fire tenders present at the spot; more details awaited
— ANI (@ANI) April 30, 2019
Modi ji burning files is not going to save you. Your day of judgement is coming. https://t.co/eqFvTJfDgY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2019
निराधार आरोप
राहुल गाँधी का यह आरोप कितना निराधार है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह साल भर से ज्यादा समय से देश भर में घूम-घूम कर आरोप रक्षा मंत्रालय-प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा राफेल सौदे में घोटाले का लगा रहे हैं, और उन्हें जलती फाइलें कानून, सूचना एवं प्रसारण, कॉर्पोरेट मामले, केमिकल और पेट्रोकेमिकल, व मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय वाले शास्त्री भवन में दिख रहीं हैं। जबकि इनमें से किसी मंत्रालय का मोदी सरकार पर उनके द्वारा लगाए गए इकलौते आरोप राफ़ेल मामले से दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है।
राहुल गाँधी को सामने आकर यह साफ़ करना चाहिए कि आखिर कौन से ‘घोटाले’ की फाइलें शास्त्री भवन में रहीं होंगी, जिन्हें मोदी सरकार उनके आरोप के मुताबिक जला रही थी?