Friday, June 20, 2025
HomeराजनीतिCCTV लगवाकर गंभीर ने केजरीवाल को कहा: एक कैमरा आपके झूठे वादों पर भी...

CCTV लगवाकर गंभीर ने केजरीवाल को कहा: एक कैमरा आपके झूठे वादों पर भी फोकस्ड

गंभीर ने ट्वीट किया, “ऊपर वाला अब और करीब से देखेगा। मेरी माताओं, बहनों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए मैंने आज से अपने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम शुरू कर दिया है।"

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया है। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज भी कसा है। भाजपा सांसद ने कहा कि उनका एक कैमरा उनके झूठे वादों पर भी फोकस करेगा। दरअसल, केजरीवाल ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरा लगाने का वादा किया था जो कि अब तक अधूरा है।

गंभीर ने ट्वीट किया, “ऊपर वाला अब और करीब से देखेगा। मेरी माताओं, बहनों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए मैंने आज से अपने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम शुरू कर दिया है। वैसे मफलरवाले (केजरीवाल) सर जी मेरा एक कैमरा आपके झूठे वादों पर भी फोकस्ड है।” इसमें गंभीर ने Hawkeye Systems को धन्यवाद भी दिया है।

इसके साथ ही गौतम गंभीर ने Hawkeye Systems द्वारा लिखा गया एक पत्र भी साझा किया है। जिसमें Hawkeye Systems ने गंभीर को पूर्वी दिल्ली में लोगों की सेवा करने के लिए बधाई दी है और इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने गंभीर के सीसीटीवी कैमरे लगाकर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के कार्य को पूरा करने में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। कंपनी ने कहा कि वो गौतम गंभीर द्वारा बताए गए स्थानों पर 50 कैमरे इन्सटॉल करना चाहते हैं। कंपनी का कहना है कि ये उनके लिए सम्मान की बात होगी। इस पत्र में Hawkeye Systems ने कहा है कि गंभीर की स्वीकृति के बाद 3 से 4 सप्ताह में सारे कैमरे लग जाएँगे।

बता दें कि, सीसीटीवी कैमरे लगवाना उन वादों में से है, जिसे गौतम गंभीर ने लोकसभा चुनाव से पहले किए थे। क्रिकेट से राजनीति में आए गंभीर ने पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की आतिशी मार्लेना और कॉन्ग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को लोकसभा चुनाव में शिकस्त दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चार साल की बच्ची का किया रेप, मरा समझ कर फेंका… MP हाई कोर्ट ने रेपिस्ट की मौत की सजा बदली: कहा- कम उम्र...

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने 4 साल की बच्ची से रेप के दोषी 20 साल के एक जनजातीय युवक की फाँसी की सजा को उम्रकैद में बदल दी है।

दारू की बोतलों से फैली थी नोटों में लगी आग, प्लास्टिक की पन्नियों में थीं गड्डियाँ: जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग बुझाने वाले...

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर लगी आग शराब की बोतलें के फटने से लगी थी। ये शराब की बोतलें नोटों की गड्डियों के पास रखी थी
- विज्ञापन -