Sunday, October 13, 2024
Homeबड़ी ख़बरगोवा CM मनोहर पर्रिकर का निधन, राष्ट्रपति समेत PM और मंत्रियों ने जताया शोक

गोवा CM मनोहर पर्रिकर का निधन, राष्ट्रपति समेत PM और मंत्रियों ने जताया शोक

पर्रिकर के रक्षा मंत्रित्व काम में ही पाकिस्तान में बहुचर्चित सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। मनोहर पर्रिकर उन गिने -चुने नेताओं में से एक थे जो सादा जीवन जीने के लिए विख्यात थे।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को लेकर बेहद दुःखद ख़बर आ रही है। गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी हालत बहुत ही नाजुक है और डॉक्टर्स की टीम लगातार प्रयास कर रही है। अब ताज़ा ख़बरों के अनुसार, देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पर्रिकर के निधन के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर शोक जताया।

राष्ट्रपति ने लिखा- “गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया। सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा और समर्पण के प्रतीक रहे श्री पर्रिकर ने गोवा की और भारत की जो सेवा की है, वह हमेशा याद रखी जाएगी।”

बता दें कि पर्रिकर के रक्षा मंत्रित्व काम में ही पाकिस्तान में बहुचर्चित सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया था। मनोहर पर्रिकर उन गिने -चुने नेताओं में से एक थे जो सादा जीवन जीने के लिए विख्यात थे। सीएम रहते स्कूटर से सड़कों पर निकल जाना अक्सर सुर्खियाँ बनती थी। उनके रक्षा मंत्री रहते जी जवानों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ योजना लागू की गई। इसकी माँग बरसों से की जा रही थी।

पर्रिकर गोवा में भाजपा के संकटमोचक भी थे। गोवा में सरकार बनाने में आ रही मुश्किलों के दौरान सभी विधायकों का पसंददीदा चेहरा बन कर उभरे पर्रिकर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर वापस गोवा की जिम्मेदारी सँभालनी पड़ी थी। उनके नाक में चिकित्सीय नलियाँ लगी हुई थीं और वे ठीक से चल नहीं पाते थे लेकिन फिर भी वे जहाँ तक संभव हो सका, शासन से जुड़े कार्य निपटाते रहे। कभी किसी परियोजना का निरीक्षण तो कभी फाइलों का निपटारा- बीमारी के बीच भी पर्रिकर राज्य के विकास कार्यों के लिए सजग रहे।

उनके निधन पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत सारे मंत्रियों और आम नागरिकों ने शोक प्रकट किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनकी इफ्तार पार्टी ने कराया शाहरुख-सलमान का ‘मिलन’, पटाखों के शोर के बीच मुंबई में उनकी गोली मारकर हत्या: आ रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग...

खबरों में कहा जा रहा है कि इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ था। पुलिस ने अभी तक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में तनाव: दशहरा के मौके पर RSS का निकला ‘पथ संचालन’, इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ की भड़काऊ नारेबाजी पर FIR दर्ज

रत्नागिरी में इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ को नारेबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जबकि आरएसएस के कार्यकर्ता शांति से अपना मार्च निकाल रहे थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -