देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है। 15 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई मीटिंग के फैसलों के मुताबिक संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं।
गृह मंत्रालय ने 10 टीमों का गठन किया है। ये 10 टीमें 100 प्राइवेट अस्पतालों का दौरा करेंगी। यह 10 टीमें अस्पतालों में बेड की क्षमता और ICU बेड की जानकारी इकट्ठा करके वहाँ के हालात के बारे में गृह मंत्री को जानकारी देंगी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार (नवंबर 18, 2020) को ट्विटर पर इन कदमों के बारे में जानकारी दी है। जिनमें ये मुख्य कदम शामिल है:-
हाउस टू हाउस सर्वे की प्लानिंग अडवांस स्टेज पर पहुँच गई है। यह सर्वे 25 नवंबर से शुरू हो सकता है। ICMR और दिल्ली सरकार RT-PCR टेस्ट की संख्या को नवंबर के आखिर तक 60 हजार रोजाना तक बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। 17 नवंबर तक यह 10 हजार टेस्ट प्रतिदिन है।
Planning for house to house survey in Delhi in advanced stage, after Union Home Minister @AmitShah held meeting on Nov 15 on Delhi COVID situation. Survey expected to begin by the weekend and completed by 25 November. @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
In another step directed by Union Home Minister @AmitShah, Indian Council of Medical Research (ICMR) and Govt of NCT of Delhi working together to enhance RT-PCR testing capacity to 60,000 tests by end November. Testing capacity already enhanced by 10,000 tests/day on November 17.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
मंत्रालय ने बताया कि 45 डॉक्टर और पैरामिलिट्री फोर्स के 160 पैरामेडिक्स पहले ही दिल्ली आ चुके हैं। उनको डीआरडीओ के कोविड-19 हॉस्पिटल और छतरपुर कोविड केयर सेंटर में तैनात किया गया है। बाकी डॉक्टर्स भी कुछ दिनों में आ जाएँगे।
In another step taken after meeting held by Union Home Minister @AmitShah on Nov 15 on Delhi COVID, already 45 doctors & 160 para-medics from CAPFs have reached Delhi for deployment at DRDO hospital near Delhi airport and at COVID care centre at Chhatarpur.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
डीआरडीओ 250 आईसीयू बेड्स को ऐड करेगा। पहले से दिल्ली में उसके 250 आईसीयू बेड्स हैं। उधर, डीआरडीओ भी अगले चार-पाँच दिनों में 35 और BIPAP बेड एयरपोर्ट वाले कोविड सेंटर में लगाएगा।
Following Union Home Minister @AmitShah holding meeting on Delhi COVID situation on Nov 15 slew of measures underway. DRDO to add 250 ICU beds to its already existing 250 ICU beds & also to create 35 BIPAP beds in next 3 to 4 days at its COVID hospital near Delhi airport.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
10 बहु-विषयक टीमें बनाई गई हैं। ये दिल्ली के करीब 100 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जाएँगी। वहाँ जाकर देखा जाएगा कि क्या बेड कपेसिटी और टेस्टिंग बढ़ाने का कोई विकल्प मौजूद है। टीमों ने यह काम शुरू कर दिया है।
MHA constitutes 10 multi-disciplinary teams to visit more than 100 private hospitals in Delhi for assessing bed utilization and testing capacity and to identify extra ICU beds on directions of Union Home Minister @AmitShah. Visits by teams underway. @PIB_India @DDNewslive
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
भारतीय रेलवे करीब 800 बेड वाले ट्रेन कोच देगी। इन्हें शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन पर रखा जाएगा।
Indian Railways making available train coaches with 800 beds at Shakur Basti railway station. Doctors & para-medics from CAPFs to man these coaches as COVID care cum isolation facility, following meeting chaired by Union Home Minister @AmitShah on Nov 15@PIB_India
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटिड (BEL) ने बेंगलुरु से 250 वेंटिलेटर्स भेजे हैं। यह इस हफ्ते के आखिर तक दिल्ली पहुँच जाएँगे। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली एयरपोर्ट के पास डीआरडीओ कोविड सेंटर को 35 BIPAP मशीन दिए हैं।
Bharat Electronics Limited (BEL) has dispatched 250 ventilators from Bengaluru. Expected to reach Delhi by weekend, as directed by Union Home Minister @AmitShah. Ministry of Health & Family Welfare has delivered 35 BIPAP machines to DRDO COVID facility near Delhi airport.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर आईसीएमआर दिल्ली में कोविड 19 टेस्टिंग के लिए मोबाइल वैन उपलब्ध कराने में दिल्ली सरकार की मदद कर रहा है। अगले सप्ताह से इसके तहत 20000 टेस्ट संभव होंगे।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना केसों की संख्या दिन प्रति दिन तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को कोरोना के 6,396 नए केस सामने आए थे। राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के 495,598 केस सामने आ चुके हैं। इसमें से 7,812 लोग वायरस से अपनी जान गँवा चुके हैं।