हिमाचल प्रदेश में परिवहन निगम ने ईद के मौके पर ऐलान किया है कि ईद और बकरीद पर मुस्लिम महिलाओं के लिए बस सेवा फ्री रहेगी। यह आदेश हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर रोहन चंद ठाकुर द्वारा जारी किया गया है।
आदेशानुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम यह सुविधा इस साल 11 अप्रैल 2024 को मुस्लिम महिलाओं को देगा। आदेश को एचआरटीसी के डिविजनल मैनेजर को भेजा गया है। इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ईद और बकरीद पर फ्री बस सेवा की सुविधा मुस्लिम महिलाओं को सुबह से शाम तक दी जाएगी। सिर्फ मुस्लिम महिलाओं को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अपना कोई पहचान पत्र दिखाना होगा।
गौरतलब है कि इस तरह आदेश में अलग से ‘मुस्लिम’ लिखे जाने पर अब नेटिजन्स सवाल खड़ा कर रहे हैं। लेखक डॉ महेंद्र ठाकुर ने नोटिफिकेशन की कॉपी को शेयर करते हुए कहा- “…ये ट्वीट आपसे ये पूछने के लिए किया है कि क्या अब हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को अपना धर्म का प्रमाण पत्र भी साथ लेकर हिमाचल परिवहन की बसों में चलना होगा?”
रोहन चंद जी जो पुस्तक आप पढ़ रहे हैं उसका हिंदी अनुवाद मैने किया है। खैर ये ट्वीट आपसे ये पूछने के लिए किया है कि क्या अब हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को अपना धर्म का प्रमाण पत्र भी साथ लेकर हिमाचल परिवहन की बसों में चलना होगा? https://t.co/U31CIfNVvl pic.twitter.com/0Pb6Gem2Ax
— Dr Mahender Thakur (@Mahender_Chem) April 8, 2024
राहुल गुप्ता इस आदेश की कॉपी को साझा करते हुए पूछते हैं कि कॉन्ग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए तोहफा ईद और बकरीद में मुस्लिम महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाएगी कॉन्ग्रेस।
कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए तोहफा
— Rahul Gupta (𝐌𝐨𝐝𝐢'𝐬 𝐅𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲) (@rahulguptaglg) April 8, 2024
ईद और बकरीद में मुस्लिम महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाएगी कांग्रेस.. pic.twitter.com/MnCwNw1oDf
मॉन्टी राणा लिखते हैं, “हिमाचल की कॉन्ग्रेस सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा फिर उजागर,ईद और बक़रीद पर मुस्लिम महिलाओं के लिए सरकारी बस सेवा मुफ़्त देने के निर्देश दिए, हिंदू त्योहारों पर हिंदू महिलाओं के लिए तो कभी ऐसा नहीं किया गया।”
हिमाचल की Congress सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा फिर उजागर,ईद और बक़रीद पर मुस्लिम महिलाओं के लिए सरकारी बस सेवा मुफ़्त देने के निर्देश दिये,हिंदू त्योहारों पर हिंदू महिलाओं के लिए तो कभी ऐसा नहीं किया गया
— Monty Rana(Modi’s Family) (@montyyrana) April 8, 2024
Vote Wisely @MYogiDevnath @WokePandemic @Sadhvi_prachi @MrSinha_ pic.twitter.com/AQhna3uiop
बता दें कि इससे पहले ऐसा ही आदेश रक्षा बंधन पर भी एचआरटीसी द्वारा जारी किया गया था। हालाँकि उस समय जो नोटिस आया था उसमें इस प्रकार से किसी एक समुदाय की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा का ऐलान नहीं हुआ था। उस नोटिस में सिर्फ लिखा था कि महिलाओं को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक फ्री बस की सेवा मिलेगी… लेकिन ईद पर जो नोटिफिकेशन आया है उसमें साफ है कि केवल मुस्लिम महिलाएँ इसका लाभ उठा पाएँगी।