Monday, May 6, 2024
Homeराजनीतिकई राज्यों में क्लीन स्वीप, बंगाल में TMC से टाइट फाइट: एक और सर्वे...

कई राज्यों में क्लीन स्वीप, बंगाल में TMC से टाइट फाइट: एक और सर्वे में BJP की बड़ी जीत, 2019 के मुकाबले 5% वोट शेयर बढ़ने का अनुमान

अगर आज चुनाव हो जाएँ तो भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंध 377 सीट के साथ सरकार बनाएगा। वहीं इंडी गठबंध 93 सीट पर। जबकि, 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने 351 सीटें जीती थीं और यूपीए गठबंधन को सिर्फ 90 सीट आई थी।

लोकसभा चुनाव से पहले Zee News के लिए MATRIZE ने ओपिनियन पोल किया है। इस पोल में निकलकर कि इस पूरे लोकसभा चुनाव में भाजपा का वोट शेयर 5 फीसद बढ़ेगा। वहीं इस समय सबसे ज्यादा चर्चित राज्य का क्या होगा, इसके बारे में भी बताया गया है।

पोल के मुताबिक, अगर चुनाव हो जाएँ तो भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंध 377 सीट के साथ सरकार बनाएगा। वहीं इंडी गठबंध 93 सीट पर। जबकि, 2019 के आम चुनावों में भाजपा ने 351 सीटें जीती थीं और यूपीए गठबंधन को सिर्फ 90 सीट आई थी।

इसके अलावा, 2019 की तुलना में एनडीए का वोट शेयर 5 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 43.6 प्रतिशत तक पहुँचने की संभावना है जबकि 2019 में गठबंधन को 38.4% वोट मिले थे। इस बीच, इंडी गठबंधन को 2024 में 27.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। 2019 में यूपीए को 26.6% वोट मिले थे। इसी तरह अन्य दलों के वोट प्रतिशत में भारी गिरावट देखी जा सकती है, जिसके परिणामस्वरूप 2019 में उन्हें जहाँ वोट शेयर 35.2 प्रतिशत मिला था वो शायद 2024 में 24.9 प्रतिशत ही रह जाए।

सर्वे इस बात की जानकारी भी देता है कि एनडीए गठबंधन उत्तर, पूर्वी और पश्चिमी भारत में धाक जमाने में कामयाब रहेगा लेकिन हो सकता है दक्षिण में इंडी गठबंधन की तरफ झुकाव देखा जाए। बंगाल की यदि अलग से बात करें तो बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में 27 पर टीएमसी को जीतते इसमें दिखाया गया है और भाजपा को 17 सीटें आते। वहीं इंडी गठबंधन के पास शायद एक सीट आए।

इसके अलावा दिल्ली में अनुमान निकलकर आया है कि भाजपा 7 की 7 सीटें जीत सकती है। ऐसे ही उत्तर प्रदेश में एनडीए को 78 सीटें मिल सकती है वहीं एनडीए को सिर्फ 2 सीट मिलेंगी। राजस्थान में भी सारी 25 सीटें भाजपा के खाते में आती दिखाई जा रही हैं। बिहार में 37 सीट भाजपा को मिल सकती है। इसके अलावा गुजरात, उत्तराखंड गोवा, लद्दाख, चंडीगढ़, अंडमान जैसी जगहों पर भी भाजपा की जीत पक्की दिखाई गई है।

जी न्यूज के मुताबिक, ये पोल 5 फरवरी 2024 से 27 फरवरी 2024 के बीच किया गया। इस ओपिनियन पोल में लोकसभा की 543 सीटों पर 1 लाख 67 हज़ार 843 लोगों की राय ली गई है। इनमें 87 हज़ार पुरुष और 54 हज़ार महिलाएँ शामिल हैं। साथ ही इस ओपिनियन पोल में 27 हज़ार फ़र्स्ट टाइम वोटर्स की राय भी शामिल है।

2019 में किस पार्टी को मिली थी कितनी सीट

बता दें कि साल 2019 में 543 लोकसभा सीटों में से एनडीए ने 352 जीती थीं। इनमें अकेले भाजपा को 303 सीट आई थीं, जबकि शिवसेना को 18, जेडीयू को 16, एलजेपी को 6, अपना दल को 2, अकाली दल को 2 AIDMK को 1 और अन्य को 4 सीट मिली थी। वहीं यूपीए को 91 सीट मिली थी जिसमें से कॉन्ग्रेस को 52 सीट आई थी, डीएमके को 23, एनसीपी को 5, IUML की 3, जेकेएनसी 3, शेष को 5 मिली थी। इसके अलावा गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने वाली पार्टियों में टीएमसी को 99, वाईएसआरसीपी को 22, बीजेडी को 12, बीएसपी को 10, टीआरएस 9, एसपी को 5, निर्दलीय को 3 और बाकी को 16 सीट आई थी।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पूछते थे कमरा नंबर, देते थे शराब का ऑफर, कॉन्ग्रेस कार्यालय में कर दिया बंद: राधिका खेड़ा बोलीं- राहुल-प्रियंका ने भी नहीं लिया एक्शन

राधिका खेड़ा ने कॉन्ग्रेस छोड़ने के बाद बताया कि राम मंदिर दर्शन करने के बाद किस तरह से उनके साथ अभद्रता की जा रही थी। पार्टी नेता उन्हें शराब पूछते थे।

कॉन्ग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम के PS का नौकर है जहाँगीर, घर से ED को मिले है इतने पैसे कि सुनकर होश उड़ जाए: जानिए...

झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर छापेमारी में ED को करोड़ों की नकदी बरामद हुई है। नोटों की गिनती अभी जारी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -