कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने दुखी मन से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को भेजे गए त्याग पत्र में उन्होंने पार्टी पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए। पार्टी में चाटुकारिता हावी है। इसके साथ ही कॉन्ग्रेस का यू-ट्यूब चैनल भी डिलीट हो गया है। जिसे पार्टी ने खुद ट्वीट कर बताया है।
“It pains me to say that decision-making is no longer for interests of public & country,rather it’s influenced by the self-serving interests of individuals indulging in sycophancy & consistently ignoring on-ground reality”, wrote Shergill in his resignation letter to Sonia Gandhi pic.twitter.com/EHRODA5PoR
— ANI (@ANI) August 24, 2022
दरअसल, देशभर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने की तैयारी कर रही कॉन्ग्रेस के लिए दूसरी बुरी खबर है। बुधवार को ही पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया। यह जानकारी कॉन्ग्रेस पार्टी ने खुद ट्वीट करके दी। कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने अपने ट्वीट में कहा, “हमारा YouTube चैनल ‘इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस’ को डिलीट कर दिया गया है। हम इसे ठीक कर रहे हैं और गूगल और यूट्यूब की टीमों के लगातार संपर्क में हैं।
Hi,
— Congress (@INCIndia) August 24, 2022
Our YouTube channel – ‘Indian National Congress’ has been deleted. We are fixing it and have been in touch with Google/YouTube teams.
We are investigating what caused this – a technical glitch or sabotage.
Hope to be back soon.
Team
INC Social Media
कॉन्ग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इस्तीफ देते हुए कहा- “मैंने कॉन्ग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का प्राथमिक कारण यह है कि कॉन्ग्रेस में निर्णय अब जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए नहीं किया जा रहा है। यह विशुद्ध रूप से एक मंडली से प्रभावित हो रहा है जो केवल चाटुकारिता में लिप्त है।”
शेरगिल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने गाँधी परिवार पर भी हल्ला बोलते हुए कहा- “मैं राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी से मिलने के लिए एक साल से अधिक समय से समय माँग रहा हूँ, लेकिन समय नहीं मिला।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने इस्तीफे में उन्होंने कुछ कॉन्ग्रेस नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- “मैंने पिछले 8 सालों में कॉन्ग्रेस से कुछ नहीं लिया बल्कि दिया है। आज मुझे लोगों के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि वे शीर्ष नेतृत्व के करीब हैं; यह मुझे मंजूर नहीं।”
ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसके बाद बुधवार (24 अगस्त, 2024) को उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। जयवीर ने कॉन्ग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को लिखे अपने त्याग पत्र में इशारों-इशारों में वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है।
गौरतलब है कि जयवीर शेरगिल पेशे से एक वकील हैं और पिछले आठ सालों से कॉन्ग्रेस से जुड़े हुए थे। वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। वह उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कानूनी मामलों का सामना कर रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को कानूनी मदद करने के लिए 24 घंटे कानूनी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया था।