Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीति'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले कॉन्ग्रेस का यूट्यूब चैनल डिलीट: राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से पहले कॉन्ग्रेस का यूट्यूब चैनल डिलीट: राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल का इस्तीफा, कहा- पार्टी में चाटुकारिता हावी

"मैंने पिछले 8 सालों में कॉन्ग्रेस से कुछ नहीं लिया बल्कि दिया है। आज मुझे लोगों के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि वे शीर्ष नेतृत्व के करीब हैं; यह मुझे मंजूर नहीं।"

कॉन्ग्रेस के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने दुखी मन से अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। कॉन्ग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गाँधी को भेजे गए त्याग पत्र में उन्‍होंने पार्टी पर ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए। पार्टी में चाटुकारिता हावी है। इसके साथ ही कॉन्ग्रेस का यू-ट्यूब चैनल भी डिलीट हो गया है। जिसे पार्टी ने खुद ट्वीट कर बताया है।

दरअसल, देशभर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने की तैयारी कर रही कॉन्ग्रेस के लिए दूसरी बुरी खबर है। बुधवार को ही पार्टी का यूट्यूब चैनल डिलीट हो गया। यह जानकारी कॉन्ग्रेस पार्टी ने खुद ट्वीट करके दी। कॉन्ग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने अपने ट्वीट में कहा, “हमारा YouTube चैनल ‘इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस’ को डिलीट कर दिया गया है। हम इसे ठीक कर रहे हैं और गूगल और यूट्यूब की टीमों के लगातार संपर्क में हैं।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने इस्तीफ देते हुए कहा- “मैंने कॉन्ग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे का प्राथमिक कारण यह है कि कॉन्ग्रेस में निर्णय अब जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए नहीं किया जा रहा है। यह विशुद्ध रूप से एक मंडली से प्रभावित हो रहा है जो केवल चाटुकारिता में लिप्त है।”

शेरगिल यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने गाँधी परिवार पर भी हल्ला बोलते हुए कहा- “मैं राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी और प्रियंका गाँधी से मिलने के लिए एक साल से अधिक समय से समय माँग रहा हूँ, लेकिन समय नहीं मिला।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अपने इस्तीफे में उन्होंने कुछ कॉन्ग्रेस नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- “मैंने पिछले 8 सालों में कॉन्ग्रेस से कुछ नहीं लिया बल्कि दिया है। आज मुझे लोगों के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि वे शीर्ष नेतृत्व के करीब हैं; यह मुझे मंजूर नहीं।”

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें पिछले कुछ महीनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसके बाद बुधवार (24 अगस्त, 2024) को उन्होंने कॉन्ग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया। जयवीर ने कॉन्ग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी को लिखे अपने त्याग पत्र में इशारों-इशारों में वरिष्ठ नेताओं पर निशाना साधा है।

गौरतलब है कि जयवीर शेरगिल पेशे से एक वकील हैं और पिछले आठ सालों से कॉन्ग्रेस से जुड़े हुए थे। वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। वह उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कानूनी मामलों का सामना कर रहे कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को कानूनी मदद करने के लिए 24 घंटे कानूनी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुओं की आबादी 50% से भी कम, अब बचाव के लिए मिले लाइसेंसी हथियार’ : मुर्शिदाबाद में BJP विधायक ने निकाली ‘हिंदू बचाओ’ रैली,...

भाजपा नेता ने बताया कि कैसे मुर्शिदाबाद हिंसा में पीड़ितों को निशाना बनाकर उनकी जमापूँजी खाक की गई थी, उन्होंने वो जले हुए नोट भी दिखाए और जानकारी दी कि दो परिवारों को उन्हें सहायता दे दी है।

‘सीमाओं को लाँघ रहा है सुप्रीम कोर्ट, धार्मिक युद्ध भड़काने का जिम्मेदार’: MP निशिकांत दुबे-दिनेश शर्मा के बयान से BJP ने किया किनारा, नड्डा...

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा के सुप्रीम कोर्ट को लेकर दिए गए बयान को पार्टी ने निजी राय बताते हुए किनारा कर लिया है।
- विज्ञापन -