कर्नाटक में पिछले दिनों कॉन्ग्रेस प्रत्याशी नासिर हुसैन की जीत के बाद विधानसभा में हुई नारेबाजी पर फॉरेंसिक जाँच की रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उस दिन ‘नासिर साहब जिंदाबाद नहीं, बल्कि पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा गया था। इससे पहले यही बात मीडिया में सूत्रों के हवाले से भी बताई जा चुकी है।
सामने आई रिपोर्ट में कहा गया कि जिस वीडियो पर विवाद हुआ वो एक सिंगल कैप्चर में बनाई गई थी (यानी उसमें कुछ और जोड़ा-घटाया नहीं गया)। उसमें कुछ भी छेड़छाड़ नहीं हुई है। वहाँ जिस शब्द ‘साब’ के लिए सवाल हो रहा था वो ‘साब’ नहीं, ‘तान’ था।
इस रिपोर्ट का एक पन्ना भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु वर्धन रेड्डी ने अपने एक्स अकॉउंट पर शेयर किया। उन्होंने इस रिपोर्ट के साथ सिद्धारमैया सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कैसे उन्होंने (कॉन्ग्रेस की सरकार) उनकी पूरी मशीनरी ने सच को झूठ साबित करने पर काम किया। लेकिन अब जब FSL रिपोर्ट आ गई है तो क्या वह राष्ट्र से माफी माँगेंगे।
FSL reports have confirmed that 'Pakistan Zindabad' slogans were raised by a Congress worker in Vidhan Soudha.
— Vishnu Vardhan Reddy (@SVishnuReddy) March 4, 2024
The @siddaramaiah govt has blatantly lied by using the entire machinery of fake news. But now, with the FSL reports made public, will he apologize to the nation? pic.twitter.com/hy4SQkKZqL
इस रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया कि वीडियो में ‘नासिर साब जिंदाबाद’ नहीं कहा गया बल्कि ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा गया है। इस रिपोर्ट के साथ पेनड्राइव में वो वीडियो भी दी गई है जिसकी जाँच पुलिस ने फॉरेंसिक लैब से कराई। इसमें फ्रेम बाय प्रेम विश्लेषण किया गया है।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कॉन्ग्रेस नेता और ऑल्ट न्यूज वाला मोहम्मद जुबैर ये साबित करने में जुटे हुए थे कि ये पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं, नासिर साहब जिंदाबाद है। कर्नाटक मंत्री प्रियांक खड़गे ने तो यहाँ तक कहा था कि उन्होंने इस मामले में जाँच करवा ली है और रिपोर्ट में कुछ निकल कर नहीं आया है। हालाँकि अब ये खबर आने के बाद ऐसा लग रहा है कि वो लोग जनता को सच से भ्रमित करने का प्रयास कर रहे थे।
गौरतलब है कि एक तरफ ये रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुई है और दूसरी ओर ये खबर आ रही है कि कर्नाटक के गृह मंत्री ने उस प्राइवेट लैब वाले पर एक्शन लेने के लिए उन्हें धमकाया है जिसने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद ही कहा गया था।
विजय कर्नाटक की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के गृह मंत्री ने इस जाँच रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि क्या इस तरह रिपोर्ट बनाना वैध है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में जाँच करके एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के दावों पर FSL रिपोर्ट रिव्यू के लिए भेजी गई है। पूरी जानकारी आने पर एक्शन लिया जाएगा। अगर वाकई ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा गया होगा तो किसी तरह का कोई कवर-अप नहीं करेंगे।
राज्य मंत्री द्वारा इस तरह जाँच रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने के बाद लोग सवाल ये कर रहे हैं कि क्या कर्नाटक सरकार इतनी निष्पक्ष है कि रिपोर्ट देने वाली लैब पर कार्रवाई कर सकती है पर झूठ फैलाने वाले जुबैर और अपने नेताओं पर नहीं।
Karnataka HM @DrParameshwara threatens to take action against private lab report which says 'Pakistan Zindabad' slogans raised in Vidhansabha.
— Wali (@Netaji_bond_) March 4, 2024
But no action against @AltNews which claimed it as fake news even before the inquiry started by Karnataka Police pic.twitter.com/BhFySsNSpJ