Friday, April 26, 2024
Homeराजनीतिसरकारी खर्चे पर कर दिया गया कॉन्ग्रेस ऑफिस का पेंट... अब भगवा-गुलाबी रंग को...

सरकारी खर्चे पर कर दिया गया कॉन्ग्रेस ऑफिस का पेंट… अब भगवा-गुलाबी रंग को लेकर कर रहे राजनीति

कुछ दिन पहले मैदागिन से गोदौलिया तक पिंक कॉरिडोर की सजावट के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने काशी विश्वनाथ धाम की मस्जिद भी गुलाबी रंग में रंग दी थी। सुबह अचानक मुस्लिमों ने मस्जिद को दूसरे रंग में रंगा देखा, उसके बाद इसका विरोध शुरू हो गया।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण की तैयारी चल रही है और इसके सौंदर्य को निखारने के लिए गलियों और इमारतों को गुलाबी रंग से रंगा जा रहा है। हाल ही में कर्णघंटा स्थित एक मस्जिद को भी रंग कर गुलाबी (हल्का भगवा रंग का) कर दिया था, लेकिन विरोध के बाद उसे सफेद रंग में रंग दिया गया। अब कॉन्ग्रेस के कार्यालय को भी गुलाबी रंग से रंगने पर विवाद बढ़ गया है।

मैदागिन स्थित कॉन्ग्रेस कार्यालय को गुलाबी रंग में रंग देने पर यूपी कॉन्ग्रेस के विधि विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ने वीडीए उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर शिकायत की है। प्रदेश उपाध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि वीडीए ने बिना सहमति लिए कार्यालय को गुलाबी रंग में रंग दिया। यह कानून के विरुद्ध है। 36 घंटे में कॉन्ग्रेस पार्टी के कार्यालय को अगर पूर्व स्थिति में नहीं लाया गया तो पार्टी कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी। इसके अलावा, कॉन्ग्रेसियों ने रंग ना बदलने पर विरोध प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दे डाली।

विरोध जताने के बाद मस्जिद पर फिर से हुआ था सफेद रंग

कुछ दिन पहले मैदागिन से गोदौलिया तक पिंक कॉरिडोर की सजावट के दौरान एक मस्जिद भी गुलाबी रंग में रंग दी गई थी। सुबह अचानक मुस्लिमों ने मस्जिद को दूसरे रंग में रंगा देखा, उसके बाद इसका विरोध शुरू हो गया। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री सैयद मो. आसीन ने विरोध जताते हुए कहा था कि बिना पूछे मस्जिद का रंग बदलना ठीक नहीं है।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के नजदीक पड़ने वाले कर्णघंटा स्थित मस्जिद को गुलाबी रंग में रंगने पर मुस्लिम समुदाय ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के फैसले पर आपत्ति जताई थी। उधर विरोध बढ़ता देख प्राधिकरण की ओर से फिर से मस्जिद को सफेद रंग से रंगवाया गया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे और इस दौरान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सौंदर्य को बढ़ाने के लिए इमारतों के रंगों में एकरूपता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके पहले वाराणसी के गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट रोड सहित मंदिर के आसपास के मार्गों, घरों और कई जगहों को गुलाबी रंग में रंगकर बेहद सुन्दर बनाया गया है, जिसे सांस्कृतिक-आध्यात्मिक नगर वाराणसी में काफी सराहा जा रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण की 89 सीटों पर मतदान, 1198 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता, मैदान में 5 केंद्रीय मंत्री और 3 राजघरानों...

दूसरे चरण में 5 केंद्रीय मंत्री चुनाव मैदान में हैं, जिसमें वी. मुरलीधरन, राजीव चंद्रशेखर, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और शोभा करंदलाजे चुनाव मैदान में हैं।

कॉन्ग्रेस ही लेकर आई थी कर्नाटक में मुस्लिम आरक्षण, BJP ने खत्म किया तो दोबारा ले आए: जानिए वो इतिहास, जिसे देवगौड़ा सरकार की...

कॉन्ग्रेस का प्रचार तंत्र फैला रहा है कि मुस्लिम आरक्षण देवगौड़ा सरकार लाई थी लेकिन सच यह है कि कॉन्ग्रेस ही इसे 30 साल पहले लेकर आई थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe