केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार (3 अगस्त 2022) को कॉन्ग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा के अनुसूचित जाति सम्मेलन में शामिल होने के दौरान कहा कि भारत में कॉन्ग्रेस पार्टी का सफाया होता जा रहा है। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी को लेकर वह बोले कि इससे भी लोगों को छुटकारा मिल रहा है।
Congress is on extinction from India and the communist party is on the verge of extinction from the world. In Kerala, only BJP party has a future.
— BJP (@BJP4India) September 3, 2022
– Shri @AmitShah pic.twitter.com/PcceQwDdMO
उन्होंने कहा, “कॉन्ग्रेस भारत से गायब होने की कगार पर है और कम्युनिस्ट पार्टियों से भी दुनिया छुटकारा पा रही है। राज्य का भविष्य सिर्फ भाजपा पार्टी है।”
अमित शाह ने सम्मेलन में कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने कॉन्ग्रेस और कम्युनिस्टों को हमेशा से अनुसूचित जाति के लोगों और गरीब लोगों को अपना वोट बैंक माना है। अगर केरल का कोई भविष्य है तो वो सिर्फ भाजपा है।
केरल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि पूरे देश में काम करने के लिए भाजपा को राष्ट्रभक्ति चाहिए लेकिन केरल के लिए राष्ट्रभक्ति के साथ साथ बलिदान करने की ताकत और बहादुरी तीनों की ही जरूरत बीजेपी को है।
उन्होंने आगे बताया कि कैसे भारतीय जनता पार्टी देश में सरकार बनाकर पिछड़े वर्ग को आगे लाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “जब हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया गया और अगले कार्यकाल में श्रीमति द्रौपदी मुर्मू को, वो एसटी समुदाय की है। लेकिन कॉन्ग्रेस या फिर कम्युनिस्टों की ओर से कभी कल्याणकारी काम नहीं किए गए।”
Union Home Minister & Minister of Cooperation Shri @AmitShah addresses SC Conference in Thiruvananthapuram, Kerala. https://t.co/dmEbd0NR4c
— BJP (@BJP4India) September 3, 2022
अमित शाह ने याद दिलाया कि कैसे कॉन्ग्रेस के रहते बीआर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं मिला। ये केवल तभी संभव हुआ तब कॉन्ग्रेस सत्ता से हट पाई। बाबा साहेब की याद में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में पंच तीर्थ का भी निर्माण हुआ।
It's only the BJP, which has honoured Baba Saheb and the SCs in an unprecedented way!
— BJP (@BJP4India) September 3, 2022
Apart from bestowing him with the Bharat Ratna, Modi-led government has developed 5 sites associated with the significant life events of B.R. Ambedkar, as 'Panch Teerth'.
– Shri @AmitShah pic.twitter.com/DPIcqM7d1t
उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्षों में मोदी सरकार ने एससी-एसटी लोगों के कल्याण में 5 करोड़ गैस कनेक्शन दिए और 1.11 करोड़ लोगों को आवास दिया गया।
In the last 8 years Modi government has worked for the welfare of the SCs and STs people.
— BJP (@BJP4India) September 3, 2022
5 Crore gas connections have been given, and around 1.11 crore people of SCs and STs have been given homes.
– Shri @AmitShah pic.twitter.com/J3mmp1Swqa