महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज्य की परली सीट पर हो रही भाई-बहन की सियासी लड़ाई में बहन (पंकजा मुंडे) के हिस्से में हार आई। गौरतलब है कि बहन को ये हार अपने उसी भाई (धनंजय मुंडे) से मिली जिसने अपनी बहन पंकजा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बता दें कि पंकजा मुंडे महाराष्ट्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री का पदभार संभाल चुकी हैं। वहीं रिश्ते में उनके भाई और एनसीपी से महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव मैदान में उतरे धनजंय मुंडे महाराष्ट्र की विधान परिषद में सदस्य रहे हैं।
भाजपा और एनसीपी का दामन थाम सियासी मैदान में उतरे दोनों भाई-बहन के बीच यह मुकाबला परली विधानसभा सीट के लिए था। बता दें कि दोनों भाई-बहन के बीच रिश्ते शुरू से ही कड़वाहट भरे रहे हैं। एक चुनावी रैली में अपनी ही बहन पर निशाना साधते हुए धनंजय मुंडे ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसको लेकर धनंजय पर पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया था।
https://platform.twitter.com/widgets.js#shameOnNcp @dhananjay_munde shame on you
— shivcharan patil?? (@sagrolikarBJP) October 20, 2019
Atleast Learn how to respect our family womens
When u blame your own family ladies
As leader how will you give respect and safety for whole maharashtra women’s. @SupriA @PawarSpeaks shame on your leaders https://t.co/iNlf31S6NQ
बता दें कि बहन और भाई दोनों ही नेता महाराष्ट्र के बड़े सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पंकजा मुंडे महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। पंकजा ने अपने पिता के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पंकजा मुंडे के नामांकन भरने के बाद से ही कार्यकर्ताओं में गर्मजोशी और उत्साह का माहौल था, यही वजह है कि पंकजा का चुनाव प्रचार करने खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र आए थे।
वहीं महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव परिणामों में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन अपनी वापसी की ओर बढ़ता दिख रहा है। शुरुआती रुझानों से दोनों दलों के बीच गठबंधन की मजबूती की तस्वीर साफ़ होती दिख रही है लेकिन अभी सीटों के आँकड़ें में फिलहाल एनसीपी-कॉन्ग्रेस बढ़त बनाए हुए है। बता दें कि पाँच साल तक महाराष्ट्र पर राज करने वाली भाजपा के मुख्यमंत्री इस बार नागपुर से इस चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।