लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी ताकत से मैदान में उतर आए हैं। तमिलनाडु के वेल्लोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और डीएमके के साथ ही कॉन्ग्रेस को जमकर निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डीएमके एक फैमिली की पार्टी है, जिसका काम है डिवाइड एंड रूल। पीएम मोदी ने डीएमके पर तमिल नाडु के युवाओं को नशे में ढकेलने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वेल्लोर की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। बीजेपी और एनडीए को तमिलनाडु में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पूरा तमिलनाडु कह रहा है ‘एक बार फिर मोदी सरकार’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएमके पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पूरी डीएमके एक फैमिली की कंपनी बनकर रह गई है। डीएमके की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। उसकी राजनीति का मुख्य आधार डिवाइड, डिवाइड और डिवाइड है। ये पार्टी देश के लोगों को भाषा के नाम पर लड़ाती है, धर्म और जाति के नाम पर लड़ाती है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के बारे में कहा जाता था कि भारत की इकॉनमी कभी भी फेल हो सकती है। वही भारत आज दुनिया की एक ताकत बनकर उभर रही है। मुझे खुशी है कि भारत में तमिलनाडु की एक भूमिका रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं सभी को आगामी 14 अप्रैल के नव वर्ष के लिए शुभकामनाएं देता हूँ। मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह वर्ष तमिलनाडु की यात्रा को और मजबूत करेगा। आने वाले चुनाव तमिलनाडु के लोगों में नया उत्साह पैदा करेंगे।
#WATCH | Tamil Nadu: Addressing at a public rally in Vellore, PM Narendra Modi says, "…Our New Year is starting from 14th April. I wish you all a very Happy New Year…"#LokSabaElection2024 pic.twitter.com/4HNmIHtP8x
— ANI (@ANI) April 10, 2024
मोदी ने कहा कि डीएमके तमिलनाडु को पुरानी सोच में फंसा कर रखना चाहती है। डीएमके की फैमिली पॉलिटिक्स की वजह से यहाँ के यूथ को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। इस पार्टी में आगे बढ़ने के लिए 3 क्राइटेरिया है। पहला- फैमिली पॉलिटिक्स, दूसरा- करप्शन और तीसरा एंटी तमिल कल्चर।
वेल्लोर रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “भारत आज दुनिया में एक शक्ति के रूप में उभर रहा है और मुझे खुशी है कि तमिलनाडु ने इसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। तमिलनाडु ने इसे आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है, तो विनिर्माण क्षेत्र में भारत को आगे ले जाने में तमिलनाडु की कड़ी मेहनत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर इस राज्य को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगा।”
#WATCH | Tamil Nadu: Addressing a public rally in Vellore, PM Narendra Modi says, "India is emerging as a power in the world today and I am happy that Tamil Nadu has played a big role in this. Tamil Nadu has made a huge contribution in taking India forward in the space sector.… pic.twitter.com/n5NMDYxoBz
— ANI (@ANI) April 10, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस और डीएमके पार्टी की सरकार ने कई दशक पहले कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया। किस कैबिनेट में ये निर्णय हुआ? किसके फायदे के लिए ये फैसला हुआ? इस पर कॉन्ग्रेस की बोलती बंद है। बीते वर्षों में उस द्वीप के पास जाने पर तमिलनाडु के हजारों मछुआरे गिरफ्तार हुए हैं। उनकी नौकाएँ जब्त कर ली गई हैं। गिरफ्तारी पर कॉन्ग्रेस और डीएमके झूठी हमदर्दी दिखाते हैं, लेकिन ये लोग तमिलनाडु के लोगों को ये सच नहीं बताते हैं कि कच्चातिवु द्वीप इन लोगों ने स्वयं श्रीलंका को दे दिया और तमिलनाडु की जनता को अंधेरे में रखा था।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ऐसे मछुआरों को निरंतर रिहा कराकर वापस ला रही है। इतना ही नहीं 5 मछुआरों को श्रीलंका ने फाँसी की सजा दे दी थी। मैं उनको भी जिंदा वापस लेकर आया था। डीएमके और कॉन्ग्रेस सिर्फ मछुआरों के नहीं बल्कि देश के भी गुनहगार हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सैंड स्मगलर्स ने 2 साल में राज्य का 4600 करोड़ रुपए का नुकसान किया है। पूरे राज्य में लूट का खेल चल रहा है। हम केंद्र सरकार से राज्य के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए भेजते हैं। ये पैसा डीएमके के करप्शन के भेंट चढ़ जाता है। डीएमके ने राज्य के भविष्य और छोटे बच्चो को नहीं छोड़ा। स्कूल में भी ड्रग्स कारोबार है। एनसीबी ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है। उसके संबंध स्टालिन फैमिली से है। इन चुनाव में तमिलनाडु की जनता डीएमके के पापों का हिसाब करेगी।