मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी परिपक्व (Mature) नही हैं। उनकी मानसिक आयु बच्चों जैसी है। कॉन्ग्रेस पार्टी के लोग जबरन उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं।
भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आश्चर्य की बात है राहुल बाबा यह बोल रहे हैं कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूँ। दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है? एक सांसद द्वारा यह कहा जाना कि मैं दुर्भाग्य से सांसद हूँ क्या संसद और संसद भेजने वाली जनता का अपमान नहीं है? क्या यह भारत के लोकतंत्र का अपमान नहीं है?”
#WATCH | Rahul Gandhi is not mature. His mental age is like that of a child. Rahul Baba is saying that unfortunately, I am an MP. He insulted the temple of democracy, Constitution & hurt people’s trust. Our booth workers are more sensible than him: Madhya Pradesh CM SS Chouhan pic.twitter.com/F7XpGiWKp7
— ANI (@ANI) March 18, 2023
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि राहुल गाँधी ने लोकतंत्र के मंदिर और देश के संविधान का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि जब संसद में बोलने का समय आता है तब राहुल गाँधी विदेश चले जाते हैं। विदेश जाकर देश की आलोचना करते हैं। प्रधानमंत्री के विरोध में अंधे हो कर देश का विरोध करने लगे। उन्होंने पूछा कि राहुल गाँधी जी देश के बाहर जाकर जो बोलते हैं वह देशद्रोह की सीमा में नहीं आता क्या? शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कॉन्ग्रेसी नेताओं से पूछा कि क्या वे राहुल गाँधी के बयानों से सहमत हैं?
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहाँ तक कहा, “राहुल गाँधी से ज्यादा समझदार हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता होते हैं। कॉन्ग्रेस का दुर्भाग्य है कि पूरी पार्टी ऐसे नेता (राहुल गाँधी) को राष्ट्रीय नेता बनाने की जिद्द पर अड़ी हुई है।” उन्होंने कॉन्ग्रेसी नेताओं को सलाह दी कि कॉन्ग्रेस के दुर्भाग्य को देश का दुर्भाग्य बनाने पर न तुलें।
दरअसल, राहुल गाँधी ने गुरुवार (16 मार्च 2023) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि दुर्भाग्य से वे एक सांसद हैं। इसके बाद से ही भाजपा के नेता राहुल गाँधी पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गाँधी के बयान को आड़े हाथों लिया।