Sunday, March 23, 2025
Homeराजनीति'राहुल गाँधी की मानसिक आयु बच्चों जैसी' : CM शिवराज सिंह चौहान ने साधा...

‘राहुल गाँधी की मानसिक आयु बच्चों जैसी’ : CM शिवराज सिंह चौहान ने साधा कॉन्ग्रेस नेता पर निशाना, कहा- ‘हमारे कार्यकर्ता भी उनसे ज्यादा समझदार हैं’

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आश्चर्य की बात है राहुल बाबा यह बोल रहे हैं कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूँ। दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है? एक सांसद द्वारा यह कहा जाना कि मैं दुर्भाग्य से सांसद हूँ क्या संसद और संसद भेजने वाली जनता का अपमान नहीं है? क्या यह भारत के लोकतंत्र का अपमान नहीं है?"

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गाँधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी परिपक्व (Mature) नही हैं। उनकी मानसिक आयु बच्चों जैसी है। कॉन्ग्रेस पार्टी के लोग जबरन उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुले हुए हैं।

भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “आश्चर्य की बात है राहुल बाबा यह बोल रहे हैं कि दुर्भाग्य से मैं सांसद हूँ। दुर्भाग्य से सांसद होने का क्या मतलब है? एक सांसद द्वारा यह कहा जाना कि मैं दुर्भाग्य से सांसद हूँ क्या संसद और संसद भेजने वाली जनता का अपमान नहीं है? क्या यह भारत के लोकतंत्र का अपमान नहीं है?”

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि राहुल गाँधी ने लोकतंत्र के मंदिर और देश के संविधान का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि जब संसद में बोलने का समय आता है तब राहुल गाँधी विदेश चले जाते हैं। विदेश जाकर देश की आलोचना करते हैं। प्रधानमंत्री के विरोध में अंधे हो कर देश का विरोध करने लगे। उन्होंने पूछा कि राहुल गाँधी जी देश के बाहर जाकर जो बोलते हैं वह देशद्रोह की सीमा में नहीं आता क्या? शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कॉन्ग्रेसी नेताओं से पूछा कि क्या वे राहुल गाँधी के बयानों से सहमत हैं?

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यहाँ तक कहा, “राहुल गाँधी से ज्यादा समझदार हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता होते हैं। कॉन्ग्रेस का दुर्भाग्य है कि पूरी पार्टी ऐसे नेता (राहुल गाँधी) को राष्ट्रीय नेता बनाने की जिद्द पर अड़ी हुई है।” उन्होंने कॉन्ग्रेसी नेताओं को सलाह दी कि कॉन्ग्रेस के दुर्भाग्य को देश का दुर्भाग्य बनाने पर न तुलें।

दरअसल, राहुल गाँधी ने गुरुवार (16 मार्च 2023) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि दुर्भाग्य से वे एक सांसद हैं। इसके बाद से ही भाजपा के नेता राहुल गाँधी पर हमलावर हैं। इसी कड़ी में शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल गाँधी के बयान को आड़े हाथों लिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तोप से डरे न तलवार से, 80 घाव लेकर भी खड़े रहे बाबर के खिलाफ मैदान में: सपा सांसद ने जिन ‘राणा सांगा’ को...

राणा सांगा गुजरात और मालवा के सुल्तानों की संयुक्त सेना से लेकर इब्राहिम लोदी तक को हराए थे। फिर उन्हें बाहरी के मदद की क्या जरूरत थी?

नागपुर हिंसा में हुआ जितना नुकसान, सबकी भरपाई दंगाइयों की संपत्ति से होगी: CM फडणवीस ने किया ऐलान, कहा- ‘बुलडोजर चलेगा, कोई (दंगाई) नहीं...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि अब तक 104 आरोपितों की पहचान हुई, 92 गिरफ्तार किए गए, जिनमें 12 नाबालिग भी हैं।
- विज्ञापन -