उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 अप्रैल को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी के जीतने पर यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया जाएगा। इसके जवाब में तृणमूल कॉन्ग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा है कि उनके राज्य को रोमियो पसंद हैं।
Latest from Ajay Bisht aka YogiCM:
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) April 8, 2021
“Anti-Romeo squads in Bengal if BJP is voted in”
Gudduji- Unlike your ilk, we Bengalis are lovers at heart!
We like our music, our poetry, our mishti & yes, our Romeos too!
ट्वीट कर महुआ मोइत्रा ने कहा, “अजय बिष्ट उर्फ सीएम योगी का ताजा बयान सुनिए…’अगर बंगाल में बीजेपी सत्ता में आती है तो एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाएँगे।’ गुड्डू जी, आपके शोहदों के उलट, बंगाली लोग हमेशा दिल से प्यार करने वाले लोग हैं। हमें अपना संगीत पसंद है, हमें अपनी कविताएँ अच्छी लगती है, हमें मिष्टी पसंद है और हाँ हमें अपने रोमियो पसंद हैं।”
Don’t force the dirty TMC culture on the people of Bengal
— 🇮🇳 ज्ञान अमृत🇮🇳🚩 (@Satdharma25) April 8, 2021
It will be all over on 2nd may
टीएमसी सांसद के इस ट्वीट पर कई प्रकार की प्रतिक्रिया आ रही हैं। कुछ लोग इस ट्वीट को देख चुटकी ले रहे हैं, तो वहीं अधिकतर टीएमसी के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने मोइत्रा को लिखा है, “तृणमूल का घटिया कल्चर बंगालियों पर मत डालो। ये सब 2 मई को खत्म हो जाएगा।”
Yogi is expert in all activities. Don’t mistake to under estimate him. Shame on you for making Bengal a state of goondagardi and anarchy.
— India (@b28k09) April 8, 2021
अन्य यूजर कहते हैं, “योगी सभी गतिविधियों में निपुण हैं। उन्हें कम समझने की भूल न करें। बंगाल राज्य को गुंडागर्दी और अराजक बनाने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।”
गौरतलब है कि इससे पहले ममता बनर्जी के बयान के बाद गोत्र पर शुरू हुई सियासत के बीच भी महुआ मोइत्रा ने एंट्री मारी थी। उन्होंने कहा था, “केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहते हैं कि ममता का गोत्र रोहिंग्याओं का है। हमें इस पर गर्व है। ये चोटीवाले राक्षस गोत्र से तो कहीं बेहतर है।” जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था, “शिखा/चुटिया हिंदुस्तान की सनातन सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है और वोट की खातिर सनातन को गाली देना उचित नहीं है। रोहिंग्या के पैर धोते रहिए…जल्द ही हिदुस्तान जवाब माँगेगा।”
योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा था
बता दें कि 8 अप्रैल को बंगाल में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यदि भारतीय जनता पार्टी बंगाल में सरकार बनाती है तो यूपी की तरह यहाँ भी ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ बनाया जाएगा और तृणमूल कॉन्ग्रेस (टीएमसी) के सभी ‘रोमियो’ जेल में होंगे।
हुगली के कृष्णरामपुर में चुनावी जनसभा में आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा द्वारा सरकार में आने के बाद प्रदेश में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाया जाएगा और टीएमसी के सभी रोमियो जेल में होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 2 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद दीदी (ममता बनर्जी) भी ‘जय श्री राम’ कहना प्रारंभ कर देंगी।
UP का एंटी रोमियो स्क्वॉड
उल्लेखनीय है कि 2017 में उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश के अंदर एंटी-रोमियो स्क्वॉड बनाने की बात कही थी। यूपी में भाजपा की सरकार बनने के तुरंत बाद ही एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन हुआ, जिसका कार्य था महिलाओं के खिलाफ होने वाली छेड़खानी और अभद्र व्यवहार को रोकना है।