Wednesday, October 9, 2024
Homeराजनीतिराहुल गाँधी का 'हिंदूवाद' बन रहा कॉन्ग्रेस की गले का फाँस: ओवैसी ने हिंदुत्व...

राहुल गाँधी का ‘हिंदूवाद’ बन रहा कॉन्ग्रेस की गले का फाँस: ओवैसी ने हिंदुत्व के लिए ग्राउंड तैयार करने का आरोप लगाया, मजीद मेमन ने कहा- अब वे सेक्युलर नहीं

राहुल के बयान पर ओवैसी ने ट्वीट किया, "राहुल और कॉन्ग्रेस हिंदुत्व के लिए ग्राउंड तैयार कर रहे हैं। अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटना चाहते हैं। हिंदुओं को सत्ता में लाना 2021 का सेक्युलर एजेंडा है, वाह। भारत सब भारतीयों का है। अकेले हिंदुओं का नहीं है। भारत सभी मत-मतांतरों को मानने वालों और नहीं मानने वालों का भी देश है।"

कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा हिंदू और हिंदुत्व को परिभाषा करना गले का फाँस गया है। हिंदुत्ववादियों को सत्ता से बाहर कर हिंदुओं को सत्ता में लाने वाले के उनके बयान पर सियासत तेज हो गई है। उनके बयान के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गाँधी पर आरोप लगाया कि अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत हिंदुओं का नहीं, बल्कि यहाँ रहने वाले सभी लोगों का देश है। वहीं, एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा राहुल गाँधी अब सेक्युलर नहीं रहे।

राहुल के बयान पर ओवैसी ने ट्वीट किया, “राहुल और कॉन्ग्रेस हिंदुत्व के लिए ग्राउंड तैयार कर रहे हैं। अब वे बहुसंख्यकवाद की फसल काटना चाहते हैं। हिंदुओं को सत्ता में लाना 2021 का सेक्युलर एजेंडा है, वाह। भारत सब भारतीयों का है। अकेले हिंदुओं का नहीं है। भारत सभी मत-मतांतरों को मानने वालों और नहीं मानने वालों का भी देश है।”

वहीं, महाराष्ट्र एनसीपी के नेता और पूर्व सांसद माजिद मेमन ने भी राहुल गाँधी पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा और आरोप लगाया कि राहुल अब सेक्युलर नहीं रहे। मेमन ने ट्वीट किया, “क्या राहुल गाँधी हिंदूराज वापस लाने का वादा करते हैं? उसका क्या मतलब है? वह अब धर्मनिरपेक्षता और भारत में सभी धर्मों के लोगों के समान अधिकारों में विश्वास नहीं रखते हैं।”

रिपब्लिक टीवी को मेमन ने कहा कि वो हिंदुत्व की आलोचना करना चाहते थे। इस मुद्दे पर बोलते हुए ईर्ष्या में उन्होंने कह दिया कि मुझे हिंदुत्व राज नहीं, मुझे हिंदू राज चाहिए। वो भूल गए हैं कि जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गाँधी, बाबा साहेब अम्बेडकर समेत जिन नेताओं को वो फॉलो करते हैं, वो सभी धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करते थे। एनसीपी नेता के मुताबिक, भारत में एक धर्म का राज हो ही नहीं सकता है। इसलिए राहुल गाँधी के इन वादों की आलोचना होगी।

राहुल गाँधी का बयान

रविवार (12 दिसंबर 2021) को राजस्थान के जयपुर में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल गाँधी ने कहा था कि हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। मैं हिंदू हूँ, लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं। उन्होंने ये भी कहा था कि आज केंद्र में जो सरकार बैठी है वो हिंदुत्ववादी है। उसे सत्ता से बाहर कर हिंदुओ को सत्ता में लाना है। यह हिंदुओं का देश है, हिंदुत्ववादियों का नहीं। गौरतलब है कि राहुल गाँधी ने खुले तौर पर पहली बार ये माना है कि भारत हिंदुओं का देश है।

बहरहाल जब उनके बयान पर बवाल मचा तो राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहुल के बयान को जस्टिफाई करने की कोशिश की।

उन्होंने ट्वीट किया, “सत्य, अहिंसा, प्यार, भाईचारा और सहिष्णुता को मानने वाला व्यक्ति हिंदू है। हिंदू किसी से नफरत नहीं करते और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हिन्दुत्ववादी हिंसा, असहिष्णुता और घृणा फैलाने में भरोसा रखते हैं। हिंदू और हिन्दुत्ववादी में वही अंतर है, जो गाँधीजी और गोडसे में था।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस सरकारी अस्पताल में काम करते हैं जब्बार खान-मुशीर अहमद, वहाँ ‘जैविक जिहाद’ की कर रहे थे तैयारी: डॉक्टर यशवीर के खाने में TB...

जब्बार खान और मुशीर अहमद टीबी के किसी मरीज का बलगम डॉ यशवीर के खाने में मिलाने की साजिश लम्बे समय से रच रहे थे।

RG Kar अस्पताल के 50 सीनियर डॉक्टर ने एक साथ दिया इस्तीफा, आमरण अनशन पर जूनियर डॉक्टर्स: जानिए वजह, यहीं हुआ था रेप-मर्डर

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -