गाँधी परिवार के वफादार मल्लिकार्जुन खड़गे कॉन्ग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने केरल के नेता शशि थरूर को हराया। अब उन्होंने सोनिया गाँधी की जगह ली है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गाँधी ने कहा है कि अब पार्टी में उनके किरदार और जिम्मेदारी पर नए अध्यक्ष निर्णय लेंगे। चुनाव में अनियमितता के आरोप भी लगे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक से आते हैं। वो लोकसभा और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे हैं।
बुधवार (19 अक्टूबर, 2022) को कॉन्ग्रेस अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव की मतगणना हुई। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत हुई। पछले दो दशक में इस पद को सँभालने वाली गाँधी परिवार से बाहर के वो पहले व्यक्ति होंगे। जहाँ मल्लिकार्जुन खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं शशि थरूर मात्र 1072 वोट ही प्राप्त कर सके। चुनाव में कुल 9385 वोट पड़े थे। 2019 लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गाँधी ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था।
हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कहते दिखे थे, “साढ़े चार कदम भी नहीं चले और हमसे पूछ रहे हैं कि क्या किया। अगर मोदी जी को देश में ऐसे ही शक्ति मिलेगी तो समझो फिर इस देश में सनातन धर्म और आरएसएस की हुकूमत आएगी।” ये वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव के समय का था। 16 फरवरी, 2021 से खड़गे राज्यसभा सांसद हैं। वो कर्नाटक विधानसभा में भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं।
#CongressPresidentElection | Mallikarjun Kharge wins the Congress presidential elections with 7897 votes, Shashi Tharoor got about 1000 votes; 416 votes rejected
— ANI (@ANI) October 19, 2022
(File photo) pic.twitter.com/fyBtRF9Tex
उन्होंने पहली बार 1972 में गुलबर्ग में स्थित गुरमिटकल विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जीत दर्ज की थी और विधायक बने थे। 1976 में वो मंत्री बने। 1978 में फिर से जीत करने के बाद उन्हें दोबारा राज्य में मंत्री पद मिला। वो 1980 में फिर मंत्री बने। 1983 में बतौर विधायक हैट्रिक लगाई। इस तरह 1989, 1994, 1999, 2004 और 2008 में भी वो विधायक बने। 2009 और 2014 में वो सांसद बने, लेकिन 2019 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।